Bettiah Weather: बेतिया में आज काले बादल छाए रहेंगे और बीच-बीच में धूप भी नजर आएगी. हल्की बारिश के साथ मौसम सुहावना बना रहेगा. वायुमंडल में 67 प्रतिशत तक आर्द्रता के कारण दिन में उमस रहेगी, लेकिन सुबह और शाम ठंडी हवा से हल्की ठंडक महसूस होगा.
)
आज बेतिया के आसमान पर काले बादलों का डेरा रहेगा. बीच-बीच में सूरज की हल्की किरणें झलकेंगी, जिससे मौसम कभी धूपदार तो कभी बदलीभरा नजर आएगा. ये मिलाजुला मौसम शहरवासियों के लिए एक सुहाना एहसास लेकर आएगा.
)
दिन भर हल्की बारिश के आसार बने रहेंगे. कुछ इलाकों में फुहारें पड़ सकती हैं, जिससे मौसम में ठंडक घुल जाएगी. बारिश के साथ हवा के झोंके दिन की उमस को थोड़ी राहत देंगे.
)
आज वायुमंडल में करीब 67 प्रतिशत तक नमी रहेगी. दिन के समय हल्की उमस महसूस होगी, खासकर दोपहर के वक्त, लेकिन सुबह और शाम हवा के हल्के झोंके मौसम को आरामदायक बना देंगे.
)
बेतिया का औसत तापमान 24.05°C रहेगा। न्यूनतम तापमान 22.24°C और अधिकतम 31.16°C दर्ज किया जाएगा। तापमान में हल्की नरमी के बावजूद उमस बनी रहेगी, लेकिन शाम के समय ठंडी हवा राहत देगी.
)
कल बेतिया में सूर्योदय सुबह 05:48 AM पर और सूर्यास्त शाम 05:29 PM पर होगा. सुबह की ठंडी हवा और शाम की हल्की ठंडक दिन भर के मौसम को संतुलित बनाए रखेगी.
ट्रेन्डिंग फोटोज़