Bihar News: दो दिवसीय पार्टी अधिवेशन और VIP के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में पार्टी कार्यकर्ताओं से राय सुमारी कर VIP प्रमुख मुकेश सहनी नें उन्हें चुनावी टिप्स दिये. साथ ही उन्होंने महागठबंधन के साथ पूरी मजबूती से चुनाव लड़ने और बिहार में सरकार बनने का भी दावा किया है.
विकासशील इंसान पार्टी (VIP) ने भी मिशन 2025 का चुनावी शंखनाद कर दिया है. इसी कड़ी में बगहा के वाल्मीकिनगर स्थित वाल्मीकि सभागार पहुंचे. मुकेश सहनी नें बड़ा दावा करते हुए बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने की बात कही.
दरअसल, दो दिवसीय पार्टी अधिवेशन और VIP के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में पार्टी कार्यकर्ताओं से राय सुमारी कर VIP प्रमुख मुकेश सहनी नें उन्हें चुनावी टिप्स दिये. साथ ही उन्होंने महागठबंधन के साथ पूरी मजबूती से चुनाव लड़ने और बिहार में सरकार बनने का भी दावा किया है.
वाल्मीकिनगर में विकासशील इंसान पार्टी का दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन वाल्मीकी सभागार में आयोजित किया गया है. जहां उत्तर प्रदेश के अलावे बिहार के विभिन्न जिलों से पार्टी कार्यकर्त्ताओं का महाजुटान हुआ है. अधिवेशन के पहले दिन पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ मंथन का दौर जारी है, जिसमें कैसे लोगों के बीच जाना है और सफलता के क्या मूल मंत्र होंगे? इसको लेकर रणनीति तैयार की जा रही है ताकि शत प्रतिशत सफलता मिल सकें, क्योंकि पिछली बार की गलती न दुहराई जाये.
वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने कहा कि बिहार में 2025 का चुनाव वह महागठबंधन के साथ ही लड़ेंगे. मुकेश साहनी ने आगे कहा कि इस बार बिहार में महागठबंधन की सरकार बनाएंगे. उन्होंने कहा कि एनडीए गठबंधन ने उन्हें बर्बाद करने की कोशिश की. इसलिए उनके साथ आगे की राजनीति करने का कोई सवाल ही नहीं है. मुकेश सहनी ने स्पष्ट किया कि साल 2020 में हमारे समर्थन से ही नीतीश कुमार बिहार के मुख्यमंत्री बने थे.
बता दें कि बिहार में 14 प्रतिशत के करीब सहनी, बिन्द, मल्लाह और नोनिया अतिपिछड़ी जाति के साथ इस बार मुस्लिम समुदाय से अल्पसंख्यक वोटरों को जोड़ने की भी पहल शुरू की गईं है. ऐसे में VIP नें मिशन 2025 का वाल्मीकिनगर से आगाज कर दिया है. महागठबंधन के साथ पूरी मजबूती से चुनाव लड़ने की बात करते हुए बिहार में अबकी बार महागठबंधन सरकार बनने का दावा किया गया है.
रिपोर्ट: इमरान अजीज
ट्रेन्डिंग फोटोज़