Advertisement
trendingPhotos/india/bihar-jharkhand/bihar2757377
photoDetails0hindi

अजब गजब! देखिए एक छत के नीचे 2 कमरों में दो-दो स्कूल

क्या आपने एक एक रूम का स्कूल देखा है? क्या अगल बगल एक एक रूम का दो-दो स्कूल एक साथ देखा हैं? नहीं देखे हैं तो हम आपको ऐसे दो स्कूल के बारे में बताते हैं और तस्वीरों के जरिए दिखाते हैं, जो एक एक कमरे का स्कूल है. दोनों अगल बगल दो स्कूल हैं.

1/6

क्या आपने एक एक रूम का स्कूल देखा है? क्या अगल बगल एक एक रूम का दो-दो स्कूल एक साथ देखा हैं? नहीं देखे हैं तो हम आपको ऐसे दो स्कूल के बारे में बताते हैं और तस्वीरों के जरिए दिखाते हैं, जो एक एक कमरे का स्कूल है. दोनों अगल बगल दो स्कूल हैं. ये अजब गजब खबर नहीं बल्कि बिहार में शिक्षा के साथ क्रूर मजाक की तस्वीर है. 

2/6

दरअसल, बेतिया के नाजनीन चौक गंज नंबर दो में ऐसे दो स्कूल है जिसे देख आप दंग रह जायेंगे. एक छत के नीचे दो कमरों में दो अलग अलग स्कूल संचालित होते है. ये दोनों स्कूल कक्षा एक से पांच तक संचालित होते हैं. एक स्कूल का नाम रा. प्रा. विद्यालय कुरैश उर्दू बालक विद्यालय है. दूसरा स्कूल का नाम रा.प्रा.विद्यालय कुरैश उर्दू कन्या विद्यालय है. एक स्कूल में मात्र 25 छात्र छात्राएं हैं तो एक स्कूल में मात्र 19 छात्र छात्राओं का नामांकन हैं.

3/6

रा.प्रा.विद्यालय कुरैश उर्दू बालक में 25 छात्र छात्राओं का नामांकन है. इसमें दो शिक्षिका प्रतिनियुक्त हैं. कक्षा एक से पांच तक की पढ़ाई एक ही क्लास रूम में कराई जाती है, क्योंकि यह स्कूल एक ही कमरा का है. कक्षा एक में सात बच्चों का नामांकन है. कक्षा दो में 6 बच्चों का नामांकन है. कक्षा तीन में चार बच्चों का नामांकन है. कक्षा चार में दो बच्चो का नामांकन है. कक्षा पांच में 6 बच्चो का नामांकन है.

4/6

इस स्कूल में कुल 25 बच्चो का नामांकन हैं. स्कूल भी मात्र एक ही कमरे का है. सभी बच्चे इसमें एक साथ बैठ पढ़ाई करते हैं. एचएम बताती है कि एक कमरे का स्कूल है, दो शिक्षिका पढ़ती हैं आधा आधा बच्चों को बाट पढ़ा लेती है. हमलोग क्या कर सकते है. 

5/6

दूसरा रा.प्रा.विद्यालय कुरैश उर्दू कन्या विद्यालय है. इसमें दो शिक्षिका प्रतिनियुक्त हैं. कक्षा एक से पांच तक की पढ़ाई एक ही स्कूल में कराई जाती है, क्योंकि यह भी स्कूल एक ही कमरे का है. इस स्कूल में कक्षा एक में दो छात्र कक्षा दो में चार छात्र कक्षा तीन में चार छात्र कक्षा चार में पांच बच्चों का और कक्षा पांच में चार बच्चों का नामांकन है. 

6/6

इस विद्यालय में कुल 19 छात्र छात्राओं का नामांकन हैं. सभी छात्र छात्राओं का एक साथ एक ही कमरे में पढ़ाई कराई जाती है. स्कूल की शिक्षिका नासरीन बानो का कहना है कि हमलोग से जितना बन पाता है उतना करते है. बच्चों को अच्छी शिक्षा देते है. 

 

रिपोर्ट: धनंजय द्विवेदी

;