20 जून, 2025 दिन शुक्रवार का दिन बिहार के लिए ऐतिहासिक रहा, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पटना को उत्तर बिहार होते हुए पूर्वांचल से जोड़ने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई. इस नई रेल सेवा से बिहार और पड़ोसी राज्यों के बीच कनेक्टिविटी में महत्वपूर्ण सुधार आएगा. यह ट्रेन पटना से चलकर बगहा में भी रुकी, जिसे वाल्मीकिनगर के जदयू सांसद सुनील कुमार ने गोरखपुर के लिए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस अवसर पर नेपाल और उत्तर प्रदेश से सटे सीमाई इलाकों के लोगों में जबरदस्त खुशी देखी गई.
जहां एक ओर वंदे भारत के ठहराव से लोगों में उत्साह है. वहीं, चंपारण हमसफर, अंत्योदय और कामाख्या-कटरा जैसी कई साप्ताहिक ट्रेनें अभी भी बगहा में नहीं रुकती हैं. स्थानीय लोग इन विशेष ट्रेनों के बगहा में पड़ाव की लंबे समय से मांग कर रहे हैं.
ध्यान रहें कि नेपाल और उत्तर प्रदेश से सटा बिहार का यह इलाका, बगहा से शुरू होता है, जो सूबे का पहला लोकसभा और विधानसभा क्षेत्र वाल्मीकिनगर के नाम से विख्यात है. इन ट्रेनों के ठहराव से इस क्षेत्र के लाखों लोगों को फायदा मिलेगा.
शुरुआत में वंदे भारत ट्रेन का बगहा में ठहराव प्रस्तावित नहीं था, लेकिन वाल्मीकिनगर के जदयू सांसद सुनील कुमार ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से लगातार मुलाकातें कीं. उनके अथक प्रयासों का ही नतीजा है कि ट्रेन की शुरुआत से ठीक पहले, बगहा जैसे अति पिछड़े इलाके के बी-ग्रेड दर्जे वाले बगहा स्टेशन पर भी वंदे भारत के ठहराव को मंजूरी मिल गई.
आज पूरा स्टेशन यात्रियों, स्कूली बच्चों और गणमान्य लोगों से गुलजार था. इस अवसर पर जदयू सांसद सुनील कुमार के साथ बीजेपी सदर विधायक राम सिंह और समस्तीपुर रेल मंडल के डीआरएम विनय कुमार श्रीवास्तव ने जनसभा के लिए पंडाल लगाकर केंद्र सरकार, खासकर प्रधानमंत्री मोदी की जमकर तारीफ की. लोगों ने एक-दूसरे को मिठाइयां खिलाकर अपनी खुशी का इजहार किया, मानो जश्न का माहौल हो.
उम्मीद जताई जा रही है कि वंदे भारत ट्रेन के बगहा में ठहराव से बिहार के इकलौते वाल्मीकि टाइगर रिजर्व आने वाले पर्यटकों को पटना और गोरखपुर से बगहा तक की यात्रा में सहूलियत मिलेगी. इससे क्षेत्र में इको-टूरिज्म को भी बढ़ावा मिलेगा, जिससे स्थानीय अर्थव्यवस्था को लाभ होगा.
रिपोर्ट: इमरान अजीज
ट्रेन्डिंग फोटोज़