झारखंड में 2294 पर पहुंचा कोरोना संक्रमितों का ग्राफ, 1647 मरीज हो चुके हैं रिकवर
Advertisement

झारखंड में 2294 पर पहुंचा कोरोना संक्रमितों का ग्राफ, 1647 मरीज हो चुके हैं रिकवर

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक रांची में कोरोना के 203 मामले मिले जिसमें से 154 मरीज स्वस्थ हो कर अपने घर लौट चुके हैं जबकि 4 की मौत हो गई है.

झारखंड में 2294 पर पहुंचा कोरोना संक्रमितों का ग्राफ, 1647 मरीज हो चुके हैं रिकवर.

रांची: झारखंड में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2294 पर पहुंच गई है. झारखंड में अब कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 1647 पर पहुंच गई है. वही फिलहाल कोरोना के 635 सक्रिय मामले हैं जबकि 12 की मौत हो चुकी है.

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक रांची में कोरोना के 203 मामले मिले जिसमें से 154 मरीज स्वस्थ हो कर अपने घर लौट चुके हैं जबकि 4 की मौत हो गई है.

वही सिमडेगा में सबसे अधिक 350 मामले मिले जिसमें से 271 पूरी तरह से रिकवर कर चुके हैं और 1 की मौत हो गई है. कोडरमा में मिले 172 मामलों में से 132 स्वस्थ हो कर घर लौट चुके हैं जबकि 1 की मौत हो गई है. 

हजारीबाग में कोरोना के 186 नए मामले मिले हैं जिसमें से 122 पूरी तरह स्वस्थ हो कर घर लौट चुके हैं जबकि 2 की मौत हो गई है. धनबाद में 130 संक्रमित मामलों में से 109 रिकवर कर चुके हैं जबकि 1 की मौत हो चुकी है.

वही गिरिडीह में 86 में से 51 मरीज स्वस्थ हो कर घर लौट चुके हैं जबकि 1 की मौत हो चुकी है. बोकारो में से मिले 38 मामलों में से 27 पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं वहीं 2 की मौत हो गई है.