बिहार: बच्चा चोरी के शक में परिजनों ने महिला को जिंदा जलाया, जांच में जुटी पुलिस
Advertisement

बिहार: बच्चा चोरी के शक में परिजनों ने महिला को जिंदा जलाया, जांच में जुटी पुलिस

घटना की सूचना मिलते ही रानीगंज पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई और बच्चे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है.

महिला को जिंदा जलाया. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

फारबीसगंज: बिहार के फारबीसगंज (Forbesganj) के रानीगंज थाना क्षेत्र के बेलगच्छी गांव में बच्चे की हत्या (Murder) किए जाने के शक में एक महिला को जिंदा जला देने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. गांव के ही सुबोध चौहान के नौ महीने का बेटा प्रभात घर से गायब हो गया था. इसके बाद बच्चे के परिजन रात भर खोजबीन की, लेकिन कहीं पता नहीं चल सका.

मंगलवार की सुबह ग्रामीणों द्वारा खोजबीन के दौरान घर से कुछ दूरी पर एक पुआल के ढेर में बच्चे का शव मिला. ग्रामीणों का कहना है कि बच्चे का शव मिलते ही परिजन आक्रोशित हो गए.

आक्रोशित परिजन बच्चे की चोरी कर जान से मारने का आरोप लगाते हुए गांव के ही संजीत चौहान की पत्नी सजनी देवी को घर से खींचकर पास के पोखर के समीप ले गए. इसके बाद महिला की जमकर पिटाई की गई और किरासन तेल छिड़ककर आग लगा दी. महिला की मौके पर ही मौत हो गई. घटनास्थल पर राख का ढेर लगा हुआ था. इस घटना के बाद पूरे गांव में कोहराम मच गया है.

घटना की सूचना मिलते ही रानीगंज पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई और बच्चे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है.