आरोपी पत्नी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि हत्या के कारणों की जांच की जा रही है.
Trending Photos
औरंगाबाद: बिहार के औरंगाबाद से एक बड़ा अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. यहां एक पति ने मोबाइल फोन पर बात करने से मना किया तो, पत्नी ने गला दबाकर उसकी हत्या कर दी.
परिजनों ने तत्काल इसकी सुचना पुलिस को दी. जिसके बाद मौके पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिेए औरंगाबाद के सदर अस्पताल भेज दिया है.
वहीं, आरोपी पत्नी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि हत्या के कारणों की जांच की जा रही है.
आपको बता दें कि घटना रिसिअप थाना क्षेत्र के संड़सा गांव की है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हैं. थानाध्यक्ष ने कहा है कि जांच के बाद दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.