पत्नी की चलती ट्रेन सीमांचल एक्सप्रेस में गला रेतकर हत्या कर दी गई जबकि पति को दो गोलियां मारी गई. पति का इलाज पीएमसीएच में चल रहा है.
Trending Photos
पटनाः कटिहार से मेरठ के लिए रवाना हुए एक दंपत्ति के साथ अनहोनी हुई है. पत्नी की चलती ट्रेन में गला रेतकर हत्या कर दी गई जबकि पति को दो गोलियां मारी गई. पति का इलाज पीएमसीएच में चल रहा है. उसकी हालत स्थिर है. चलती ट्रेन में एसी बोगी में एक महिला की हत्या से कई सवाल खड़े हुए हैं. इस मामले में पुलिस कुछ नहीं बोल रही है. दूसरी ओर पति के बयान पर भी शक हो रहा है.
कटिहार से दिल्ली जा रही सीमांचल एक्सप्रेस में उत्तम कुमार, कंचन देवी एसी बोगी में सवार होते हैं. इन दोनों का मेरठ आना होता है लेकिन कंचन देवी की गला रेतकर हत्या कर दी जाती है. उत्तम कुमार के मुताबिक, उस पर दो गोलियां मारी जाती है. आसपास के लोग उसकी मदद के लिए नहीं आते हैं और पुलिस भी घटना के तीन घंटे बाद पहुंचती है. ये घटना शनिवार को 2 बजे करीब बाद बेगूसराय से बरौनी के आसपास होती है.
रविवार सुबह सीमांचल एक्सप्रेस जब सुबह 4 बजकर 20 मिनट पर पाटलिपुत्र जंक्शन पर पहुंचती है तो पुलिस कंचन देवी का शव बरामद करती है. पीएमसीएच में इलाज करा रहे उत्तम कुमार के मुताबिक,जब उनकी पत्नी कंचन टॉयलेट से नहीं लौटती है तो वो उसे ढ़ूढ़ते हुए टॉयलेट पहुंचता है. पहले से घात लगाए लोग उस पर फायरिंग करते हैं और चलती ट्रेन से उतर जाते है. उत्तम से ये पूछे जाने पर कि उसने किस हालात में पत्नी को देखा तो उसका जवाब होता है कि उसे सिर्फ ये पता है कि उसकी पत्नी का पोस्टमार्टम हो रहा है.
उत्तम के मुताबिक उसके सीने के पास और जांघ में गोली मारी जाती है. फिलहाल उत्तम कुमार का इलाज पीएमसीएच में हो रहा है. जब उसे पीएमसीएच लाया गया था तो उसकी हालत गंभीर थी लेकिन पीएमसीएच के अधीक्षक डॉक्टर राजीव रंजन के मुताबिक, अब उत्तम की हालत स्थिर है और एक हफ्ते में वो पूरी तरह से ठीक हो जाएगा. उत्तम कुमार कटिहार के आजमनगर थाने के ईमामनगर गांव का रहने वाला है. हालांकि उत्तम कुमार के बयानों से संदेह भी पैदा हो रहा है. पीएमसीएच में इलाज करा रहे उत्तम से पुलिस ने भी पूछताछ की है. पुलिस ने इस मामले में कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया.
दरअसल सवाल उत्तम के बयानों से लग रहा है. उत्तम के मुताबिक, गोली मारने के बाद बदमाश ट्रेन से उतर गए. सवाल ये पैदा होता है कि एसी बॉगी में गला रेतकर हत्या होती है, फायरिंग होती है तो किसी यात्री ने आवाज क्यों नहीं सुनी. बदमाश ट्रेन से उतर गए और किसी को खबर नहीं लगी. उत्तम के चिल्लाने के बाद जब यात्री पहुंचे तो ट्रेन के दोनों दरवाजे बंद थे. सवाल ये है कि जब दोनों दरवाजे बंद थे तो फिर बदमाश ट्रेन से कैसे उतरे. घटना को पारिवारिक विवाद से भी जोड़कर देखा जा रहा है.
उत्तम के छोटे भाई और कंचन के देवर सुनील कुमार के मुताबिक, शनिवार रात 3 बजे के आसपास भैया से पता चला कि, भाभी को मार दिया गया है. भैया-भाभी चार-पांच साल में घर आते थे कुछ दिन पहले पिता जी का भाभी के साथ झगड़ा हुआ था. भतीजा बोल रहा था कि पापा को चोट लग गया है. दूसरी ओर उत्तम के मुताबिक, 15 साल पहले उसने लव मैरेज कंचन से किया था और काफी साल बाद गगन 2013 में पैदा हुआ. जानकारी के मुताबिक, उत्तम कुमार की मृतक पत्नी का शव पाटलिपुत्र जंक्शन पर उतारा गया और कंचन का शव और गगन को लेकर उसके परिवार वाले कटिहार लेकर चले गए.
दूसरी ओर उत्तम का कहना है कि वो पाटलिपुत्र जंक्शन पर अकेला तड़पता रहा. उसके बेटे और पत्नी कहां हैं उसकी जानकारी नहीं है. चलती ट्रेन में एसी बॉगी में एक महिला की हत्या, एक शख्स पर दो बार फायरिंग की घटना हो और सहयात्रियों को इसकी खबर नहीं हो ये बात किसी के गले नहीं उतरती है. कंचन की हत्या कैसे हुई, उत्तम पर फायरिंग किसने की..इस पर पुलिस कुछ भी बोलने से इंकार कर रही है लेकिन कई ऐसे सवाल हैं जिसका जवाब पुलिस के साथ-साथ उत्तम को भी देना होगा.