गढ़वा: झारखंड के गढ़वा में एक विवाहित महिला का शव फांसी पर झूलते हुए पाया गया है. घटना गढ़वा शहर थाना क्षेत्र के उडसुगी गांव अंतर्गत कुशमाहा टोले की है.
वहीं, मृतक के पति की मानें तो, उसने छठ पूजा के लिए मायके जाने की बात कही थी. उसके साथ में सास भी सोमवार को जाना चाह रही थी. लेकिन मृतक पहले ही जाने की बात की जिद्द करने लगी.
इस बात से सास- बहू के बीच झगड़ा हो गया था. इसके कुछ देर बाद परिवार के लोगों ने देखा की महिला फांसी के फंदे से लटकी पड़ी है.
घटना के बाद परिजनों के हाथ-पैर फूल गए और उन्होंने तुरंत इसकी जानकारी पुलिस को दी.
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. हालांकि, महिला ने किसी वजह से ये कदम उठाया था. इसका खुलासा अभी तक नहीं हुआ है.
फिलहाल, पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.