रांची का कडरू बना शाहीन बाग, CAA-NRC के विरोध में धरने पर बैठी महिलाएं
Advertisement

रांची का कडरू बना शाहीन बाग, CAA-NRC के विरोध में धरने पर बैठी महिलाएं

कड़कड़ाती ठंड में लोग रात भर टेंट लगाए विरोध प्रदर्शन में मौजूद हैं. इस विरोध में करीब सैकड़ों लोगों की उपस्थिति देखी गई.

सीएए-एनआरसी के खिलाफ महिलाएं प्रदर्शन कर रही.

रांची: देश के अलग-अलग हिस्सों में सीएए (CAA), एनआरसी (NRC) और एनपीआर (NPR) को लेकर विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. विरोध में दिल्ली के शाहीन बाग में रात दिन महिलाएं हजारों की तादाद में संविधान बचाने का नारा लिए धरने पर हैं. 

ऐसे में दिल्ली की शाहीन बाग के तर्ज पर झारखंड की राजधानी रांची के कडरू में भी शाहीन बाग की तरह स्थिति देखने को मिल रही है. यहां पर नागरिकता संशोधन कानून, एनआरसी को लेकर सोमवार से महिलाएं धरने पर बैठ गई हैं.

कड़कड़ाती ठंड में लोग रात भर टेंट लगाए विरोध प्रदर्शन में मौजूद हैं. इस विरोध में करीब सैकड़ों लोगों की उपस्थिति देखी गई. इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने तिरंगे के नीचे शांतिपूर्ण ढंग से प्रदर्शन शुरू किया.

इसके साथ ही यहां विरोध में कुछ पोस्टर भी देखे गए, जिसमें साफ तौर पर लिखा था, ‘रांची शाहीन बाग'. वहीं, इस विरोध प्रदर्शन में महिलाएं जेएनयू (JNU), जामिया और एएमयू (AMU) जैसे विश्वविद्यालय के समर्थन में भी पोस्टर लिए नजर आई.