छत्तीसगढ़ से प्रवासी मजदूरों के लिए दरभंगा से दुर्ग के लिए चलेगी श्रमिक स्पेशल ट्रेन
Advertisement

छत्तीसगढ़ से प्रवासी मजदूरों के लिए दरभंगा से दुर्ग के लिए चलेगी श्रमिक स्पेशल ट्रेन

राज्य सरकार के अनुरोध पर चलाए जाने वाले इस ट्रेन से यात्रा करने वाले प्रवासी मजदूरों के लिए रेलवे के किसी भी काउंटर पर टिकट जारी नहीं किए जाएंगे. 

छत्तीसगढ़ से प्रवासी मजदूरों के लिए दरभंगा से दुर्ग के लिए चलेगी श्रमिक स्पेशल ट्रेन. (फाइल फोटो)

हाजीपुर: लॉकडाउन के कारण फंसे हुए छत्तीसगढ़ राज्य के प्रवासी मजदूरों के लिए पूर्व मध्य रेल की ओर से बिहार के दरभंगा से दुर्ग के लिए वनवे श्रमिक स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा. 

यह श्रमिक स्पेशल ट्रेन दरभंगा से 20 मई को दुर्ग के लिए खुलेगी. दरभंगा और दुर्ग के बीच यह ट्रेन चंपा, बिलासपुर और रायपुर स्टेश्नों पर रूकेगी. आम लोगों को इससे यात्रा की अनुमति नहीं है. 

राज्य सरकार के अनुरोध पर चलाए जाने वाले इस ट्रेन से यात्रा करने वाले प्रवासी मजदूरों के लिए रेलवे के किसी भी काउंटर पर टिकट जारी नहीं किए जाएंगे. 

राज्य सरकार में सूचीबद्ध यात्री ही सरकार के प्रतिनिधि की निगरानी में दरभंगा स्टेशन पर ट्रेन में बैठ पाएंगे तथा सिर्फ ऐसे यात्रियों को ही गंतव्य स्टेशन तक यात्रा की अनुमति होगी. 

गाड़ी संख्या 05514 दरभंगा-दुर्ग श्रमिक स्पेशल 20 मई को दरभंगा से दोपहर 02.00 बजे खुलेगी. दरभंगा से खुलने के बाद यह स्पेशल ट्रेन अगले दिन 08.15 बजे चंपा, 09.30 बजे बिलासपुर, 11.45 बजे रायपुर रूकते हुए 13.15 बजे दुर्ग पहुंचेगी. इस ट्रेन में शयनयान श्रेणी के 15 तथा साधारण श्रेणी के 5 कोच लगेंगे.