झारखंड: ट्रक से कुचलकर युवक की मौत, घटनास्थल पर मुआवजे को लेकर ग्रामीणों ने किया बवाल
Advertisement

झारखंड: ट्रक से कुचलकर युवक की मौत, घटनास्थल पर मुआवजे को लेकर ग्रामीणों ने किया बवाल

इसी दरम्यान ट्रक की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. मृतक की पहचान बिहार के डोभी निवासी प्रमोद प्रसाद 22 वर्ष के रूप में हुई है. 

झारखंड: ट्रक से कुचलकर युवक की मौत, घटनास्थल पर मुआवजे को लेकर ग्रामीणों ने किया बवाल.

लातेहार: झारखंड के लातेहार के बालूमाथ सीसीएल द्वारा संचालित मगध कोल परियोजना के कांटा नम्बर 10 के पास ट्रक की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गयी. घटना के बारे में मिली जानकारी अनुसार युवक ट्रक में उपचालक काम करता था जो 10 नम्बर कांटा के पास स्थित होटल में खाना खाने जा रहा था.

इसी दरम्यान ट्रक की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. मृतक की पहचान बिहार के डोभी निवासी प्रमोद प्रसाद 22 वर्ष के रूप में हुई है. 

वही घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने मुआवजा की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया. जिसकी सूचना मिलते ही बालूमाथ थाना प्रभारी राणा भानु प्रताप सिंह अपने दल-बल के साथ घटनास्थल पहुंचे और समझा-बुझाकर जाम हटवाया. 

वही सीसीएल की ओर से मृतक के परिजनों को दस हजार रुपये तत्काल मुआवजा और 75 हजार रुपये बाद में देने की बात कही गई है. इस दौरान परियोजना का काम तीन घण्टे बाधित रहा. पुलिस ने धक्का मारने वाले ट्रक को जब्त कर लिया है और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए लातेहार भेजा गया.