Munger News: मृतक की पत्नी ने कहा कि यह मामला पुलिस के भी संज्ञान में हैं. उन्होंने बताया कि शुक्रवार सुबह दस बजे जब पति उस लड़की के घर गया और एक घंटे बाद वापस आया तो कहा कि उस लड़की ने चाय में जहर मिला के पिला दिया है और उसके पॉकेट में जहर का एक पाउच रख दिया.
Trending Photos
Munger: बिहार के मुंगरे से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां शादी के सात साल बाद पड़ोस में रह रही लड़की के प्यार में फंस युवक ने अपनी जान गंवाई है. वहीं, मृतक की पत्नी का आरोप कथित लड़की ने अपने घर बुला उसके पति के चाय में जहर मिलाकर पीला दिया. मृतक की पत्नी ने कहा कि छः माह पहले से पति और लड़की के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था. साथ ही लड़की और उसके घर वाले पति पर शादी का दबाव बना रहे थे.
ये भी पढ़ें-Bhagalpur: जोश में शख्स ने खोया होश, 70 रुपए के Condom के लिए गंवाए 3 लाख रुपए
दरअसल, लालदरबाजा ओपी क्षेत्र के गीताबाबू रोड सहनी टोला निवासी अर्जुन सहनी के पुत्र रामकुमार सहनी की मौत सदर अस्पताल में इलाज के दौरान हो गई. पत्नी जानकी देवी ने बताया कि मृतक रामकुमार सहनी से सात पहले उसकी शादी हुई और उसे उसके तीन बच्चे भी हैं. पिछले छः माह से उसके पति का प्रेम प्रसंग पड़ोस में रह रही लड़की से चल रहा था. जिसको ले कई बार दोनों के बीच झगड़ा भी हुआ था.
ये भी पढ़ें-Bhagalpur: इश्क में बागी हुई 2 बच्चों की मां, पति को छोड़कर पुलिसकर्मी के साथ हुई फरार
मृतक की पत्नी ने कहा कि यह मामला पुलिस के भी संज्ञान में हैं. उन्होंने बताया कि शुक्रवार सुबह दस बजे जब पति उस लड़की के घर गया और एक घंटे बाद वापस आया तो कहा कि उस लड़की ने चाय में जहर मिला के पिला दिया है और उसके पॉकेट में जहर का एक पाउच रख दिया. इसके बाद आनन-फानन में परिवार वालों के द्वारा उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. वहीं, मृतक की पत्नी ने कथित लड़की और उसके परिवारवालों पर उसके पति की हत्या का आरोप लगाया. जबकि पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.
(इनपुट-प्रशांत कुमार)