बिहार के रामकलावन बने इस देश के राष्ट्रपति, गांव की मिट्टी माथे से लगा लिया था प्रण
Advertisement
trendingNow1775213

बिहार के रामकलावन बने इस देश के राष्ट्रपति, गांव की मिट्टी माथे से लगा लिया था प्रण

हाल में सेशेल्स के राष्ट्रपति चुने गए वैवेल रामकलावन (Wavel Ramkalawan) दो साल पहले परसौनी गांव आए थे और अपने पुरखों की मिट्टी को माथे से लगाया था.

वैवेल रामकलावन बिहार के गोपालगंज जिले के परसौनी गांव के रहने वाले हैं.

पटना: बिहार के गोपालगंज के रहने वाले वैवेल रामकलावन (Wavel Ramkalawan) हिंद महासागर में बसे देश सेशेल्स (Seychelles) के राष्ट्रपति चुने गए हैं. उनके पूर्वज गोपालगंज जिले के बरौली प्रखंड के परसौनी गांव के रहने वाले थे और 135 साल पहले गिरमिटिया मजदूर के रूप में मॉरीशस गए थे. इसके बाद वे सेशेल्स चले गए और वहीं बस गए.

  1. वैवेल रामकलावन सेशेल्स के राष्ट्रपति चुने गए
  2. रामकलावन गोपालगंज के रहने वाले हैं
  3. रामकलावन दो साल पहले परसौनी गांव आए थे

2 साल पहले अपने गांव आए थे रामकलावन
बताया जा रहा है कि वैवेल रामकलावन (Wavel Ramkalawan) दो साल पहले परसौनी गांव आए थे और अपने पुरखों की मिट्टी को माथे से लगाया था. तब गांव के लोगों ने उनका जबर्दस्त स्वागत किया था. पुरखों के गांव में मिले प्यार से अभिभूत वैवेल रामकलावन ने कहा था कि वे इस नेह-छोह को कभी नहीं भूल पाएंगे. उन्होंने दोबारा परसौनी आने का वादा किया था और यह भी कहा था कि अबकी आऊंगा तो सेशेल्स का राष्ट्राध्यक्ष बनकर आऊंगा.

वैवेल रामकलावन को मिले 55 फीसदी मत
लिन्योन डेमोक्रेटिक सेसेल्वा पार्टी के उम्मीदवार के रूप में रामकलावन ने सेशेल्स के राष्ट्रपति के चुनाव में यूनाइटेड सेशेल्स पार्टी के डैनी फॉरे को भारी मतों से शिकस्त दी है. उन्हें करीब 55 फीसद मत मिले हैं और अब वे सेशेल्स (Seychelles) के राष्ट्रपति हैं. भारतवंशी वैवेल रामकलावन को लगातार छह प्रयासों के बाद यह कामयाबी मिली है.

गांव वालों को रामकलावन के परसौनी आने का इंतजार
रामकलावन (Wavel Ramkalawan) के राष्ट्रपति चुने जाने की खबर से परसौनी गांव के लोगों में खुशी की लहर है. ग्रामीणों ने इस पर हर्ष जाहिर करते हुए कहा कि यह गौरव की बात है कि हमारे गांव का कोई वंशज सेशेल्स जैसे देश का राष्ट्रपति चुना गया है. गांव वालों ने कहा कि अब हम सभी उनके परसौनी आने का इंतजार कर रहे हैं.

LIVE टीवी

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news