Bihar: तेजस्वी की इस 'चाल' से बढ़ी सरकार की बेचैनी! अब BJP जनता को याद करा रही RJD का दौर
Advertisement
trendingNow11174429

Bihar: तेजस्वी की इस 'चाल' से बढ़ी सरकार की बेचैनी! अब BJP जनता को याद करा रही RJD का दौर

Tejashwi Yadav: बिहार में नेता विपक्ष तेजस्वी यादव सवर्णों को रिझाने की कोशिश में जुटे हुए हैं. हाल ही में वो परशुराम जयंती के एक कार्यक्रम में शामिल हुए थे, जहां उन्होंने कहा था कि आप एकबार भरोसा कीजिए, हम निराश नहीं करेंगे. तेजस्वी के इस कदम को बीजेपी ने साजिश करार दिया है.

Bihar: तेजस्वी की इस 'चाल' से बढ़ी सरकार की बेचैनी! अब BJP जनता को याद करा रही RJD का दौर

RJD Leader Tejashwi Yadav: बिहार (Bihar) में मुख्य विपक्षी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (RJD) को 'ए टू जेड' की पार्टी बनाने में जुटे राजद नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) के नए पैंतरे से विरोधियों में बेचैनी आई है. इस बीच, बीजेपी और जदयू भी राजद की भाषा में ही जवाब देने में जुटे हैं. दरअसल तेजस्वी ने मंगलवार को परशुराम जयंती के बहाने सवर्णों को रिझाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी. भूमिहार ब्राह्मण एकता मंच के तत्वाधान में आयोजित परशुराम जन्मोत्सव के मौके पर तेजस्वी ने साफ लहजे में कहा कि भूमिहार समाज ने सबको मौका दिया है. आप एकबार भरोसा कीजिए, हम निराश नहीं करेंगे.

उन्होंने यहां तक कहा कि हम मिलकर नया बिहार बनाएंगे. उन्होंने भूमिहार जाति के लोगों को रिझाते हुए कहा कि एमएलसी के चुनाव में पांच टिकट भूमिहार ब्राह्मण समाज को दिए, जिसमें तीन जीते.

सवर्ण की दो प्रमुख जातियों को रिझाने की कोशिश

तेजस्वी ने दावा किया कि परशुराम के वंशज साथ दें तो उन्हें सत्ता में आने से कोई रोक नहीं सकता है. एक तरह से देखा जाए तेजस्वी का लक्ष्य किसी तरह सवर्ण की इन दो प्रमुख जातियों को अपनी ओर आकर्षित करने का है. ये भी गौर करने की बात है कि परशुराम जयंती के कई आयोजन में ब्राम्हण और भूमिहार समाज के लोग एक साथ शामिल हुए. इधर, बीजेपी याद दिला रही है कि राजद शासन काल में सवर्णों पर कितने तरह के जुल्म ढाए गए.

परशुराम जयंती कार्यक्रम में शामिल हुए कई मंत्री

परशुराम जयंती के मौके पर परशुराम सेवा संघ सह राष्ट्रीय ब्राह्मण महासभा द्वारा भी परशुराम जयंती का आयोजन किया गया. इसमें बिहार के कई मंत्री शामिल हुए. बीजेपी विधायक नीतीश मिश्रा ने कहा कि समाज निर्माण में इस समाज की बड़ी भूमिका रही है. उन्होंने कहा कि परशुराम ज्ञान और शक्ति के उपासक थे.

बीजेपी प्रवक्ता ने दिया राजद का सत्ता काल

बीजेपी के प्रवक्ता मनोज शर्मा ने कहा कि तेजस्वी यादव किस-किस बात के लिए प्रायश्चित करेंगे? कहां-कहां जाकर माफी मांगेंगे? अपने पिता लालू यादव के कृत्यों पर कहां-कहां पर्दा डालेंगे? इतिहास गवाह है कि इनके पिता लालू यादव ने अगड़े समाज खास कर भूमिहार समाज को किस तरह से प्रताड़ित किया था.

तेजस्वी के बयान को बताया साजिश

उन्होंने कहा कि भले भूमिहार समाज के कुछ भटके हुए लोगो ने तेजस्वी यादव को मंच दे दिया हो लेकिन, उनको नहीं भूलना चाहिए लालू-राबड़ी की सरकार थी तो उन्हें कैसे प्रताड़ित किया गया था. बीजेपी नेता ने कहा कि तेजस्वी यादव की ये सोची समझी साजिश है, जिसके तहत ये सत्ता के शीर्ष पर पहुंचना चाहते हैं.

ये भी पढ़ें- आज प्रशांत किशोर करेंगे अपनी राजनीतिक रणनीति का खुलासा, बना सकते हैं नई पार्टी

इधर, जदयू के अध्यक्ष और मुंगेर के सांसद ललन सिंह मोकामा में आयोजित परशुराम जयंती में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के किए गए कार्यों का उल्लेख किया. कहा जा रहा है कि राजद के साथ एम वाई (मुस्लिम-यादव) वोटबैंक बना हुआ है, लेकिन पिछड़े अब पूरी तरह गोलबंद नहीं है. ऐसे में तेजस्वी किसी भी हाल में सवर्णों को आकर्षित करने में जुटे हैं.

(इनपुट- आईएएनएस)

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news