Bill Gates: भारत के भविष्य को लेकर बिल गेट्स का भरोसा.. पीएम मोदी से मिलकर की इस विषय पर चर्चा
Advertisement
trendingNow12686826

Bill Gates: भारत के भविष्य को लेकर बिल गेट्स का भरोसा.. पीएम मोदी से मिलकर की इस विषय पर चर्चा

Bill Gates PM Modi Meet: नई दिल्ली में इस हफ्ते एक बेहद खास मुलाकात हुई.. जिसने भारत के भविष्य की दिशा पर रोशनी डाली. माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक और विश्व प्रसिद्ध परोपकारी बिल गेट्स ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की.

Bill Gates: भारत के भविष्य को लेकर बिल गेट्स का भरोसा.. पीएम मोदी से मिलकर की इस विषय पर चर्चा

Bill Gates PM Modi Meet: नई दिल्ली में इस हफ्ते एक बेहद खास मुलाकात हुई.. जिसने भारत के भविष्य की दिशा पर रोशनी डाली. माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक और विश्व प्रसिद्ध परोपकारी बिल गेट्स ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. यह सिर्फ एक शिष्टाचार भेंट नहीं थी बल्कि भारत के विकास, तकनीकी प्रगति और आने वाले वर्षों की रूपरेखा पर गंभीर चर्चा का अवसर था. दोनों नेताओं ने मिलकर 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने की दिशा में विज्ञान, नवाचार और स्थिरता जैसे अहम विषयों पर विचार साझा किए.

पीएम मोदी और बिल गेट्स की मुलाकात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिल गेट्स से मुलाकात के बाद सोशल मीडिया पर अपनी खुशी जाहिर की. उन्होंने लिखा कि हमेशा की तरह बिल गेट्स के साथ एक शानदार बैठक हुई. हमने आने वाली पीढ़ियों के लिए बेहतर भविष्य बनाने के लिए तकनीक, नवाचार और स्थिरता जैसे कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की. यह बयान दर्शाता है कि भारत, तकनीक और नवाचार को अपने विकास के केंद्र में रखना चाहता है. बिल गेट्स ने भी यह माना कि भारत में हो रहे तकनीकी और वैज्ञानिक प्रयास सिर्फ देश के लिए नहीं बल्कि पूरी दुनिया के लिए प्रेरणा हैं.

भारत की प्रगति पर बिल गेट्स की तारीफ

बिल गेट्स ने पीएम मोदी के साथ मुलाकात की तस्वीर साझा करते हुए लिखा कि भारत ने स्वास्थ्य, कृषि और एआई जैसे क्षेत्रों में जिस तेजी से प्रगति की है.. वह बेहद प्रभावशाली है. उन्होंने कहा कि भारत का नवाचार न केवल घरेलू जरूरतों को पूरा कर रहा है बल्कि वैश्विक स्तर पर भी विकास को रफ्तार दे रहा है. बिल गेट्स ने 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने की भारत सरकार की योजनाओं की सराहना की और भरोसा जताया कि तकनीक और युवा शक्ति के बल पर भारत यह लक्ष्य जरूर हासिल करेगा.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा से भी की मुलाकात

अपनी भारत यात्रा के दौरान बिल गेट्स ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा से भी मुलाकात की. इस बैठक में भारत की स्वास्थ्य सेवाओं में हुए सुधार, विशेषकर मातृ स्वास्थ्य, टीकाकरण और स्वच्छता जैसे विषयों पर चर्चा हुई. जेपी नड्डा ने भी सोशल मीडिया पर लिखा कि फाउंडेशन के साथ मिलकर भारत ने स्वास्थ्य के क्षेत्र में कई उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल की हैं. उन्होंने कहा कि हम सभी नागरिकों के लिए सस्ती, सुलभ और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा सुनिश्चित करने के लिए अपने सहयोग को और आगे बढ़ाएंगे.

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू से भी चर्चा

बिल गेट्स की यह यात्रा केवल दिल्ली तक सीमित नहीं रही. उन्होंने आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू से भी मुलाकात की. इस बैठक में राज्य में स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि, रोजगार और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जैसे मुद्दों पर विचार विमर्श हुआ. चंद्रबाबू नायडू ने आंध्र प्रदेश को तकनीक और नवाचार के क्षेत्र में अग्रणी राज्य बनाने की अपनी योजनाओं को साझा किया जिस पर बिल गेट्स ने सकारात्मक प्रतिक्रिया दी.

विदेश मंत्री एस जयशंकर से रायसीना डायलॉग में मुलाकात

बिल गेट्स की व्यस्त भारत यात्रा में विदेश मंत्री एस जयशंकर के साथ हुई मुलाकात भी अहम रही. यह भेंट रायसीना डायलॉग के दौरान हुई जहां वैश्विक और क्षेत्रीय मुद्दों के साथ-साथ तकनीक, ग्लोबल हेल्थ और शिक्षा से जुड़े मामलों पर भी चर्चा की गई. एस जयशंकर ने भी भारत की अंतरराष्ट्रीय भूमिका और भविष्य की वैश्विक रणनीतियों पर बिल गेट्स के साथ विचार साझा किए.

(एजेंसी इनपुट के साथ)

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news

;