Maharashtra bypoll: बीजेपी ने अपने कैंडिडेट घोषित कर दिए हैं जबकि शिवसेना और NCP में नामों को लेकर मंथन जारी है. नवंबर 2024 के विधानसभा चुनाव में 5 विधान पार्षदों की जीत के कारण उपचुनाव की जरूरत पड़ी है.
Trending Photos
Legislative Council Election: बीजेपी ने महाराष्ट्र विधान परिषद की पांच सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए तीन उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए हैं. ये चुनाव 27 मार्च को होंगे. उपचुनाव की जरूरत विधानसभा चुनाव 2024 में पांच विधान पार्षदों के जीतने के कारण पड़ी. इनमें तीन बीजेपी के जबकि एक एक शिवसेना और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के थे. ये सभी दल राज्य की सत्तारूढ़ महायुति सरकार का हिस्सा हैं.
पांच सीटों पर उपचुनाव
बीजेपी ने नागपुर के पूर्व महापौर और मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के करीबी संदीप जोशी, प्रदेश बीजेपी के महासचिव संजय केनेकर और पूर्व विधायक दादाराव केचे को उम्मीदवार बनाया है. दादाराव केचे ने 2009 और 2019 में वर्धा जिले की अरवी सीट से जीत हासिल की थी. लेकिन 2024 में उन्हें टिकट नहीं मिला. उनकी जगह फडणवीस के पूर्व निजी सचिव सुमित वानखेड़े को मैदान में उतारा गया था.
नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 17 मार्च है. जबकि 18 मार्च को नामांकन पत्रों की जांच होगी. उम्मीदवारों को 20 मार्च तक नाम वापस लेने की अनुमति होगी. यदि जरूरी हुआ तो 27 मार्च को मतदान होगा. जिसमें विधायक ही मतदाता होंगे.
महायुति की इन पांचों सीटों पर जीत
बीजेपी के पास विधानसभा में 132 शिवसेना के पास 57 और राकांपा के पास 41 विधायक हैं. इनके संख्याबल को देखते हुए महायुति की इन पांचों सीटों पर जीत तय मानी जा रही है. बीजेपी ने अपने कैंडिडेट घोषित कर दिए हैं जबकि शिवसेना और NCP में नामों को लेकर मंथन जारी है. नवंबर 2024 के विधानसभा चुनाव में 5 विधान पार्षदों की जीत के कारण उपचुनाव की जरूरत पड़ी है.