Gujarat Election Result 2022: गुजरात इलेक्शन में बीजेपी की सुनामी, सबसे बड़ी चुनावी जीत की ओर! वोट शेयर में भी बना रिकॉर्ड
Gujarat Election 2022: भारतीय जनता पार्टी (BJP) गुजरात में विधानसभा इतिहास की सबसे बड़ी जीत की ओर बढ़ रही है और पार्टी 148 सीटों पर आगे चल रही है. गुजरात में सबसे ज्यादा सीट जीतने का रिकॉर्ड कांग्रेस के नाम है और पार्टी ने साल 1985 में 149 सीटों पर कब्जा किया था.
Trending Photos

Gujarat Election Result: गुजरात विधानसभा चुनाव में बीजेपी प्रचंड जीत की ओर बढ़ रही है. पार्टी इस चुनाव में वोट प्रतिशत में भी नया रिकॉर्ड बना सकती है. चुनाव में बीजेपी को 52 प्रतिशत वोट मिलते दिख रहे हैं, जबकि कांग्रेस को 34 प्रतिशत और अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी (AAP) को 19 प्रतिशत वोट मिल रहे हैं.
भारतीय जनता पार्टी (BJP) गुजरात में विधानसभा इतिहास की सबसे बड़ी जीत की ओर बढ़ रही है और पार्टी 152 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं कांग्रेस 20 और आम आदमी पार्टी 6 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. 4 निर्दलीय भी आगे चल रहे हैं. गुजरात में सबसे ज्यादा सीट जीतने का रिकॉर्ड कांग्रेस के नाम है और पार्टी ने साल 1985 में 149 सीटों पर कब्जा किया था.
गुजरात विधानसभा चुनाव में जामनगर नॉर्थ सीट से रिवाबा जडेजा 500 वोटों से पीछे चल रही हैं. रिवाबा भारतीय क्रिकेटर रवींद्र जडेजा की पत्नी हैं. जबकि गांधीनगर साउथ सीट पर बीजेपी के अल्पेश ठाकोर 4130 वोटों से आगे चल रहे हैं. इसके अलावा मोरबी सीट से बीजेपी उम्मीदवार कांतिलाल अमृतिया 10156 वोटों से आगे हैं. अक्टूबर में हुए मोरबी पुल ढहने के दौरान उन्होंने कई लोगों की जान बचाई थी. गुजरात में दो चरणों में 182 सीटों पर 1 और 5 दिसंबर को मतदान हुआ था. इस बार 66.31 फीसदी मतदान हुआ था. जबकि 2017 में 71.28 वोट पड़े थे. पहले चरण में जहां 60.20 फीसदी वोटिंग हुई थी.
#ResultsOnZee: गुजरात में रिकॉर्ड जीत की ओर बढ़ रही बीजेपी, सुधांशु त्रिवेदी बोले 'ये है असली संगठन शक्ति', हिमाचल पर कही ये बात #GujaratElectionResult #HimachalElectionResult #BJP #Congress #AAP | @aditi_tyagi @SudhanshuTrived
सबसे तेज नतीजे: https://t.co/yYAyMKhpcM pic.twitter.com/dH2oIIkNlP
— Zee News (@ZeeNews) December 8, 2022
वहीं दूसरे चरण में 64.39 प्रतिशत मतदान हुआ था. हालांकि एग्जिट पोल में दावा किया गया था कि गुजरात में बीजेपी फिर से जीत हासिल करेगी और उसे 2017 के मुकाबले ज्यादा सीटें मिलेंगी. Zee News के सर्वे में गुजरात में बीजेपी के 110-125 सीटें जीतने का अनुमान लगाया गया था. 2017 में बीजेपी को 99 सीट मिली थीं. वहीं कांग्रेस के 45-60 सीट जीतने का अनुमान था.
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं
More Stories