बीजेपी ने पिछले चुनाव में अखिलेश यादव के इस गढ़ में लगाई थी सेंध, इस बार भी जंग तेज
Advertisement
trendingNow11072554

बीजेपी ने पिछले चुनाव में अखिलेश यादव के इस गढ़ में लगाई थी सेंध, इस बार भी जंग तेज

उत्तर प्रदेश में विधान सभा चुनावों की तारीखों के ऐलान के साथ ही सियासी जंग तेज हो गई है. चुनाव से पहले कई नेता पार्टी बदल चुके हैं. प्रदेश में 10 फरवरी से सात चरणों में चुनाव होंगे.

बीजेपी ने पिछले चुनाव में अखिलेश यादव के इस गढ़ में लगाई थी सेंध, इस बार भी जंग तेज

फिरोजाबादः फिरोजाबाद 16वीं सदी के पहले चंदावर के नाम से जाना जाता था. कहते हैं अकबर के मंत्री टोडरमल जब तीर्थ यात्रा पर जा रहे थे तो इसी जगह उनको लूट लिया गया था. तब अकबर ने अपने मंसद फिरोजशाह को लुटेरों पर कार्रवाई करने के लिए भेजा था और इसके बाद इस शहर का नाम फिरोजाबाद रखा गया.

  1. उत्तर प्रदेश में चुनावी जंग तेज
  2. कई नेताओं ने बदला दल
  3. भाजपा और सपा में कांटे की टक्कर

यह भी पढ़ेंः बीजेपी ने हरक सिंह रावत को पार्टी से किया बाहर, कांग्रेस में जाने की अटकलें तेज

 

2017 में पांच में से चार सीटों पर भाजपा की जीत

अब बात करते हैं विधान सभा चुनाव से पहले फिरोजाबाद में चल रही चुनावी तैयारियों के बारे में. फिरोजाबाद में पांच विधान सभा 5 हैं.. टूंडला, जसराना, शिकोहाबाद, सिरसागंज और फिरोजाबाद. साल 2017 के पहले तक जिले की अधिकतर सीटों पर समाजवादी पार्टी और मुलायम परिवार का कब्जा रहता था. लेकिन 2017 में बीजेपी सपा को शिकस्त देने में कामयाब रही. 2017 के विधान सभा चुनाव में फिरोजाबाद की 5 में से 4 विधानसभा सीटों पर बीजेपी ने जीत हासिल की थी. 

मुकेश वर्मा सपा में, हरिओम यादव भाजपा में शामिल

इटावा, फिरोजाबाद और मैनपुरी बेल्ट में सपा का असर पहले से रहा है. लेकिन, साल 2017 के विधान सभा चुनाव में बीजेपी ने सपा के तिलिस्म को तोड़ दिया. शिकोहाबाद के बीजेपी विधायक मुकेश वर्मा हाल ही में दल बदलकर सपा में शामिल हो गए हैं. वहीं, सपा के तीन बार विधायक रहे मुलायम सिंह के समधी हरिओम यादव ने सपा से नाता तोड़कर बीजेपी का दामन थाम लिया है.

यह भी पढ़ेंः BJP में सीटों को लेकर फिर होगा चुनावी मंथन, CM योगी आज आएंगे दिल्ली

ओम प्रकाश वर्मा का सपा से इस्तीफा

फिरोजाबाद से समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक ओम प्रकाश वर्मा पार्टी से काफी दिनों से नाराज चल रहे थे. उन्होंने समाजवादी पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. बताते चलें कि ओम प्रकाश वर्मा साल 2012 से 2017 तक शिकोहाबाद से विधायक रहे हैं. ओम प्रकाश वर्मा निषादों के बीच अच्छी पकड़ रखते हैं. शिकोहाबाद निषाद बाहुल्य क्षेत्र है. माना जा रहा है कि बीजेपी शिकोहाबाद से ओम प्रकाश वर्मा को टिकट दे सकती है.

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news