नए साल के पहले BJP में बड़ा फेरबदल, जानिए किसको क्‍या मिला
Advertisement
trendingNow1819234

नए साल के पहले BJP में बड़ा फेरबदल, जानिए किसको क्‍या मिला

रायपुर से मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, बिहार एवं झारखंड में पार्टी का कामकाज देख रहे सौदान सिंह अब केंद्र शासित प्रदेशों, हरियाणा, पंजाब और हिमाचल प्रदेश में पार्टी के कामकाज को देखेंगे. उल्लेखनीय है कि तीनों नेता सतीश, प्रकाश और सिंह राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (RSS) के पूर्ण कालिक प्रचारक हैं.

(File Photo)

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने गुरुवार को संगठन स्तर पर अहम बदलाव करते हुए पार्टी के संयुक्त महासचिव (संगठन) वी.सतीश (V Satish) को नवसृजित पद ‘संगठक’ पर नियुक्त किया जबकि सौदान सिंह (Saudan Singh) को पार्टी उपाध्यक्ष बनाया गया है. संयुक्त सचिव (संगठन) शिव प्रकाश (Shiv Prakash) इसी पद पर बने रहेंगे लेकिन उनकी जिम्मेदारियों में बदलाव किया गया है. भाजपा ने एक बयान जारी कर इन नियुक्तियों की जानकारी दी.

  1. भारतीय जनता पार्टी में संगठन स्तर पर बदलाव हुआ
  2. वी. सतीश ऑर्गेनाइजर व सौदान सिंह उपाध्यक्ष नियुक्त
  3. भोपाल भेजे गए राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश

बीजेपी पदाधिकारियों के कार्यक्षेत्र में बदलाव

प्रकाश पहले उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल में पार्टी का कामकाज देखते थे लेकिन अब वह मध्यपद्रेश, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी गतिविधियों को देखेंगे. वहीं वी. सतीश अब पार्टी के संसदीय कार्यालय, अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति मोर्चा के बीच समन्वय को देखेंगे और पार्टी के विशेष संपर्क कार्यक्रम की जिम्मेदारी निभाएंगे. इससे पहले वह राजस्थान, गुजरात और महाराष्ट्र में पार्टी के कामकाज को देखते थे.

ये भी पढ़ें- PM नरेंद्र मोदी की अप्रूवल रेटिंग्‍स सबसे आगे, विश्व के सभी नेताओं को पछाड़ा

VIDEO

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़ा तीनों पदाधिकारियों का नाता

रायपुर से मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, बिहार एवं झारखंड में पार्टी का कामकाज देख रहे सौदान सिंह अब केंद्र शासित प्रदेशों, हरियाणा, पंजाब और हिमाचल प्रदेश में पार्टी के कामकाज को देखेंगे. उल्लेखनीय है कि तीनों नेता सतीश, प्रकाश और सिंह राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (RSS) के पूर्ण कालिक प्रचारक हैं.

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news