नए साल के पहले BJP में बड़ा फेरबदल, जानिए किसको क्या मिला
रायपुर से मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, बिहार एवं झारखंड में पार्टी का कामकाज देख रहे सौदान सिंह अब केंद्र शासित प्रदेशों, हरियाणा, पंजाब और हिमाचल प्रदेश में पार्टी के कामकाज को देखेंगे. उल्लेखनीय है कि तीनों नेता सतीश, प्रकाश और सिंह राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (RSS) के पूर्ण कालिक प्रचारक हैं.
नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने गुरुवार को संगठन स्तर पर अहम बदलाव करते हुए पार्टी के संयुक्त महासचिव (संगठन) वी.सतीश (V Satish) को नवसृजित पद ‘संगठक’ पर नियुक्त किया जबकि सौदान सिंह (Saudan Singh) को पार्टी उपाध्यक्ष बनाया गया है. संयुक्त सचिव (संगठन) शिव प्रकाश (Shiv Prakash) इसी पद पर बने रहेंगे लेकिन उनकी जिम्मेदारियों में बदलाव किया गया है. भाजपा ने एक बयान जारी कर इन नियुक्तियों की जानकारी दी.
बीजेपी पदाधिकारियों के कार्यक्षेत्र में बदलाव
प्रकाश पहले उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल में पार्टी का कामकाज देखते थे लेकिन अब वह मध्यपद्रेश, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी गतिविधियों को देखेंगे. वहीं वी. सतीश अब पार्टी के संसदीय कार्यालय, अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति मोर्चा के बीच समन्वय को देखेंगे और पार्टी के विशेष संपर्क कार्यक्रम की जिम्मेदारी निभाएंगे. इससे पहले वह राजस्थान, गुजरात और महाराष्ट्र में पार्टी के कामकाज को देखते थे.
ये भी पढ़ें- PM नरेंद्र मोदी की अप्रूवल रेटिंग्स सबसे आगे, विश्व के सभी नेताओं को पछाड़ा
VIDEO
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़ा तीनों पदाधिकारियों का नाता
रायपुर से मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, बिहार एवं झारखंड में पार्टी का कामकाज देख रहे सौदान सिंह अब केंद्र शासित प्रदेशों, हरियाणा, पंजाब और हिमाचल प्रदेश में पार्टी के कामकाज को देखेंगे. उल्लेखनीय है कि तीनों नेता सतीश, प्रकाश और सिंह राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (RSS) के पूर्ण कालिक प्रचारक हैं.
LIVE TV