(माधुरी कलाल) नई दिल्ली : कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने को लेकर भाजपा महासचिव राम माधव ने कहा है कि राज्य से अनुच्छेद 370 के हटने से वहां विकास की नई धारा बहेगी. रोजगार और निवेश बढ़ेगा. साथ ही भारत के इस फैसले के बाद से लगातार बयानबाजी कर रहे पाकिस्तान को लेकर उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की प्रतिक्रिया से हमें कोई मतलब नहीं होना चाहिए. वहीं, पाक अधिकृत कश्मीर पर उन्होंने कहा कि जो पाक अधिकृत कश्मीर है, उस पर भी हम आगे काम कर रहे हैं. जी न्यूज के साथ विशेष साक्षात्कार में राम माधव ने ये बातें कहीं.
FACE TO FACE: कश्मीर से '370' हटने के बाद राम माधव का पहला Exclusive Interview, नीचे देखें वीडियो...
राम माधव द्वारा कही गई प्रमुख बातें...
- सिर्फ पंडित नेहरू चाहते थे कि कश्मीर में ऐसा वातावरण बना रहे, क्योंकि शेख अब्दुल्ला को उन्होंने वादा किया था. इसमें कोई जनभावना नहीं थी.
- मैं कश्मीर में 5 साल से लगातार जाता रहा हूं.
- कश्मीर में कर्फ्यू पहले भी लगता रहा था, पहले भी पत्थरबाजी होती रही.
- आज कश्मीर में कर्फ्यू में ढील देने के बाद जन जीवन सामान्य है.
- रोडमैप के तहत ही हमने कश्मीर को डील किया था.
- कश्मीर में लोग हमारे बारे में नहीं जानते थे.
- सरकार बनाने के बाद कश्मीरियों के मन में हमसे निकटता आई.
- कश्मीर में माहौल बदला है.
- पहले पंचायत के चुनाव में जनप्रतिनिधियों के पास प्रशासनिक अधिकार नहीं थे, हमने पंचायतो को अधिकार दिये.
- धारा 370 के हटने से विकास की नई धारा बहेगी कश्मीर में. रोजगार बढ़ेगा, निवेश बढ़ेगा.
- लद्दाख के लोगों की हमेशा से मांग रही है कि वो केन्द्र शासित राज्य बने.
- हमने हमेशा उनकी इस मांग का समर्थन किया है, क्योंकि यह वहां की जनभावना है. हमें अवसर मिला तो हमने किया.
- टूरिज्म वहां का बड़ा सेक्टर है.
- हमारे पीएम लद्दाख 3 बार गए.
- कोई भी पीएम लद्दाख इतनी बार नहीं गया.
- हमने तो हमेशा से कश्मीर के आम व्यक्ति तक विकास के फल पहुंचाने का काम किया.
- फ़ारूख अब्दुल्ला को कोई नज़रबंद नहीं किया गया.
- भारतीयों को पाकिस्तान के चश्मे से देखना बंद करना चाहिए.
- पाकिस्तान की प्रतिक्रिया से हमें कोई मतलब नहीं होना चाहिए.
LIVE TV
- कश्मीर जो हमारे एडमिनिस्ट्रेशन में है, उस पर कोई भी निर्णय हमारी सरकार लेगी.
- राम मंदिर का मामला सुप्रीम कोर्ट में है, 3 महीने में निर्णय आना चाहिए.
- राम मंदिर के निर्माण की घोषणा के बाद भी देश में हर्ष का माहौल होगा.
- जो पाक अधिकृत कश्मीर है, उस पर भी हम आगे काम कर रहे हैं.
- जनधन योजना से 30 करोड़ लोगों को लाभ हुआ.
- सबका विकास हमारा मुद्दा रहा है.
- 7.2 ग्रोथ रेट इस साल रहने की संभावना है.
- सुषमा जी का विलक्षण व्यक्तित्व रहा है. एकदम सकारात्मक, एकदम प्रेम से रहना. उनके जैसे व्यक्तित्व के लोग अब राजनीति में कम शेष हैं. महिला राजनेत्रियों के लिए सुषमा जी एक प्रेरणा हैं. मोदी जी सिर्फ राष्ट्र हित देश के बारे में सोचते हैं.