मुर्शिदाबाद हिंसा पर भाजपा के अमित मालवीय ने ममता बनर्जी को घेरा, हाईकोर्ट की रिपोर्ट पर उठाए गंभीर सवाल
Advertisement
trendingNow12767324

मुर्शिदाबाद हिंसा पर भाजपा के अमित मालवीय ने ममता बनर्जी को घेरा, हाईकोर्ट की रिपोर्ट पर उठाए गंभीर सवाल

Murshidabad Violence: भाजपा के IT सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने  मुर्शिदाबाद में हिंसा को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री पर निशाना साधा है. उन्होंने सीएम को राजनीति पर धब्बा तक कह दिया.  

मुर्शिदाबाद हिंसा पर भाजपा के अमित मालवीय ने ममता बनर्जी को घेरा, हाईकोर्ट की रिपोर्ट पर उठाए गंभीर सवाल

Murshidabad Violence: पश्चिम बंगाल में मुर्शिदाबाद हिंसा को लेकर भाजपा के IT सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को घेरा है. उन्होंने हिंसा की जांच के लिए गठित फैक्ट फाइंडिंग टीम की रिपोर्ट को लेकर सीएम पर निशाना साधा है. यहां तक की उन्होंने ममता बनर्जी को  पश्चिम बंगाल की राजनीति पर धब्बा तक बता दिया.    

'राजनीति पर एक धब्बा हैं ममत बनर्जी...' 
अमित मालवीय ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट 'X'पर कहा,' ममता बनर्जी पश्चिम बंगाल की राजनीति पर एक धब्बा हैं.' उन्होंने कहा कि इस रिपोर्ट से यह साफ जाहिर होता है कि मुर्शिदाबाद हिंसा को कंट्रोल करने की दिशा में उनकी सरकार की तरफ से संतोषजनक कार्रवाई नहीं की गई. इसके विपरीत उनकी पार्टी के नेताओं ने हिंसा को भड़काने का प्रयास किया. भाजपा नेता ने फैक्ट फाइंडिंग कमेटी का जिक्र करते हुए ममता बनर्जी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि इस रिपोर्ट से स्पष्ट है कि जब हिंदुओं के घरों को उपद्रवी निशाना बना रहे थे, तब ममता बनर्जी की पुलिस मूकदर्शक बनकर यह सब दृश्य देख रही थी. पुलिस-प्रशासन की तरफ से किसी भी प्रकार का कदम नहीं उठाया गया. उन्होंने कहा कि यह एक विश्वसनीय रिपोर्ट है, क्योंकि इसे कलकत्ता हाई कोर्ट की तरफ से गठित टीम ने तैयार किया है. इस टीम में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) के एक सदस्य और न्यायिक सेवाओं के अधिकारी शामिल हैं. 

ये भी पढे़ं- पाकिस्तान में तेजी से बांध का निर्माण करवा रहा चीन, क्या है मकसद?

'हिंदुओं को कम करने के लिए की हिंसा...' 
उन्होंने आगे कहा कि इस रिपोर्ट ने ममता बनर्जी के उस दावे को सिरे से खारिज कर दिया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि मुर्शिदाबाद हिंसा के लिए बाहरी तत्व जिम्मेदार हैं. सच्चाई तो यह है कि इस दंगे को हिंदुओं की संख्या में कमी लाने के लिए अंजाम दिया गया था. मालवीय ने पोस्ट में लिखा,' उनकी ( ममत बनर्जी) राजनीतिक स्थिति पश्चिम बंगाल की मूल भावना का उल्लंघन करती है. पश्चिम बंगाल बंगाली हिंदुओं के लिए मातृभूमि है, न कि वोट बैंक और हिंसा के खेल का मैदान.' बता दें कि कलकत्ता हाई कोर्ट ने मुर्शिदाबाद हिंसा की जांच के लिए एक फैक्ट फाइंडिंग कमेटी का गठन किया था. इस कमेटी ने अपनी रिपोर्ट कोर्ट सौंप दी है. रिपोर्ट में स्थानीय नेताओं और पुलिस की भूमिका पर भी गंभीर सवाल उठाए गए हैं. 

ये भी पढ़ें- सुप्रीम कोर्ट ने जमानत तो दी.. मगर फटकार भी लगाई, अशोका यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर अली खान से क्या कहा?

क्या कहती है रिपोर्ट? 
रिपोर्ट में कहा गया है कि उपद्रवियों ने अपने चेहरे ढंके हुए थे, ताकि कोई उन्हें पहचान न सके. बेटबोना गांव में उपद्रवियों ने जमकर उत्पात मचाया था. यहां पर 113 घर जला दिए गए थे. उपद्रवियों ने मंदिरों को भी निशाना बनाया था. आरोप है कि 11 अप्रैल 2025 को धुलियान नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष मेहबूब आलम ने इस हिंसा को अंजाम दिया था. इस दौरान पुलिस प्रशासन ने कोई उचित कार्रवाई नहीं की थी. स्थानीय प्रशासन पर कुछ गंभीर सवाल भी उठाए गए हैं. कहा गया है कि प्रशासन की तरफ से हिंसाग्रस्त इलाकों में किसी भी व्यक्ति की मदद नहीं की गई और न ही इस हिंसा में संलिप्त आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई की गई. जिस तरह से इस हिंसा को अंजाम दिया गया, उससे यह साफ जाहिर होता है कि यह सुनियोजित था, जिसे पूरे व्यवस्थित तरीके से अंजाम दिया गया. ( इनपुट-आईएएनएस) 

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news

;