जानें पीएम मोदी के ट्वीट के बाद क्या कहा गिरिराज सिंह ने, उमर अब्दुला ने कसा तंज
Advertisement
trendingNow1510004

जानें पीएम मोदी के ट्वीट के बाद क्या कहा गिरिराज सिंह ने, उमर अब्दुला ने कसा तंज

विपक्ष के द्वारा भी इस ट्वीट के बाद प्रतिक्रियाओं का दौर शुरू हो गया.

पीएम मोदी के ट्वीट पर प्रतिक्रियाओं का दौर जारी...

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुबह-सुबह एक ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने राष्ट्र के नाम महत्वपूर्ण संदेश देने की घोषणा की है. ट्वीट के बाद प्रतिक्रियाओं का दौर जारी है. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के फायरब्रांड नेता और नवादा से सांसद गिरिराज सिंह ने कहा, 'प्रधानमंत्री जी के संदेश आने से पहले ही विपक्ष की धड़कन बढ़ गई?'

वहीं, विपक्ष के द्वारा भी इस ट्वीट के बाद प्रतिक्रियाओं का दौर शुरू हो गया. उमर अब्दुल्ला ने कहा लिखा, 'वह (पीएम मोदी) लोकसभा चुनाव के परिणाम के की घोषणा की है.' साथ ही उन्होंने एक अन्य ट्विट में लिखा, 'चुनावी आचार संहिता के बीच कौन सी घोषणा जायज है?'

ज्ञात हो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि कुछ समय पूर्व भारत ने अभूतपूर्व सिद्धी हासिल कर ली है. स्‍पेस पावर के रूप में भारत ने अपना नाम दर्ज करा लिया है. अब तक दुनिया के तीन देश अमेरिका, रूस और चीन को यह उपलब्धि हासिल थी अब भारत चौथा देश है, जिसने आज यह सिद्धी प्राप्‍त की है. यह हर भारतवासी के लिए गर्व का विषय है.

हमारे वैज्ञानिकों ने स्‍पेस में 300 किमी दूर एलईओ ऑरबिट को मार गिराया है. यह एक पूर्व निर्धारित लक्ष्‍य था. इसे ए सेट मिसाइट द्वारा तीन मिनट में मार गिराया गया. मिशन शक्ति अत्‍यंत कठिन ऑपरेशन था.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news