BJP को UP के लिए प्रदेश अध्यक्ष की तलाश, 24 घंटों में दोनों डिप्टी सीएम ने नड्डा से की मुलाकात; कयासों का दौर जारी
Advertisement

BJP को UP के लिए प्रदेश अध्यक्ष की तलाश, 24 घंटों में दोनों डिप्टी सीएम ने नड्डा से की मुलाकात; कयासों का दौर जारी

Deputy CM Meeting with Nadda: बीते 24 घंटों में यूपी के दोनों डिप्टी सीएम (केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक) ने राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की है. इनकी मुलाकात के बाद से ही कई कयास लगाए जा रहे हैं.

BJP को UP के लिए प्रदेश अध्यक्ष की तलाश, 24 घंटों में दोनों डिप्टी सीएम ने नड्डा से की मुलाकात; कयासों का दौर जारी

JP Nadda: उत्तर प्रदेश में भाजपा को प्रदेश अध्यक्ष की तलाश है. इसके लिए कई नाम आए दिन सामने आते हैं. कयासों का दौर जारी है और इसी बीच बीते 24 घंटों में यूपी के दोनों डिप्टी सीएम (केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक) ने राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की है. इनकी मुलाकात के बाद से ही कई कयास लगाए जा रहे हैं.

नड्डा से मिले दोनों नेता

बता दें कि UP के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने जेपी नड्डा से बुधवार को मुलाकात की थी. इसके बाद गुरुवार को डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक भी उनसे मिलने पहुंचे. प्रदेश की राजनीति के लिहाज से यह मुलाकात अहम मानी जा रही है. नड्डा और ब्रजेश पाठक के बीच प्रदेश में केंद्र व राज्य की योजनाओं के संचालन को लेकर चर्चा हुई. साथ ही राज्य की स्वास्थ्य व्यवस्था पर भी चर्चा हुई.

स्वतंत्र देव सिंह ने दिया इस्तीफा

गौरतलब है कि इससे पहले स्‍वतंत्र देव सिंह पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष थे जिनका कार्यकाल पिछले महीने ही 16 जुलाई को पूरा हो गया. उन्हें 2019 में भाजपा का प्रदेश अध्‍यक्ष बनाया गया था. उनके इस्तीफे के बाद से ही कई नामों पर चर्चा हो रही है लेकिन अभी तक किसी का नाम तय नहीं हुआ है.

इन नामों पर चर्चा तेज

कयास तो जाति को लेकर भी लगाए जा रहे हैं. सबसे ज्यादा चर्चा में जिन ब्राह्मण नेताओं का नाम है उनमें हरीश द्विवेदी, योगेंद्र उपाध्याय, पूर्व उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा, सांसद सुब्रत पाठक का नाम शामिल है. वहीं दलित समाज से सांसद रमाशंकर कठेरिया और विनोद सोनकर के नाम भी चल रहे हैं.

ये स्टोरी आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news