BJP ने चुनाव जीतने के लिए बनाई रणनीति, लखीमपुर जैसी घटना से बचने के लिए ये है प्लान
Advertisement
trendingNow11003190

BJP ने चुनाव जीतने के लिए बनाई रणनीति, लखीमपुर जैसी घटना से बचने के लिए ये है प्लान

UP Assembly Elections 2022: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सरकार के 100 दिन के काम को घर-घर पहुंचाने और बूथ विजय अभियान को लेकर पार्टी के कार्यक्रमों को पूरी गंभीरता से लें.

 

प्रतीकात्मक फोटो | फोटो साभार: PTI

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में 2022 में होने वाले विधान सभा चुनाव (UP Assembly Elections 2022) को लेकर बीजेपी (BJP) ने क्षेत्रवार समीक्षा बैठक शुरू की है. शुक्रवार को अवध क्षेत्र के सांसदों और विधायकों को बुलाया गया. इस दौरान नसीहत दी गई कि सांसद-विधायक आप हैं आपके परिवार वाले नहीं हैं इसीलिए परिवार के लोग किसी तरह की राजनीति न करें तो बेहतर होगा.

  1. बैठक में कई सांसद और विधायक रहे मौजूद
  2. सिख बाहुल्य इलाकों में बीजेपी करेगी कार्यक्रम
  3. आवारा पशुओं की समस्या पर हुई चर्चा

बैठक में केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा भी रहे मौजूद

इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के अलावा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह (Swatantra Dev Singh) और संगठन मंत्री सुनील बंसल भी मौजूद थे. बैठक में सीएम योगी ने केंद्रीय गृह राज्य मंत्री का नाम लिए बगैर सबको सतर्क रहने की नसीहत दी. सबसे खास बात ये रही कि इस बैठक में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री और लखीमपुर खीरी से सांसद अजय मिश्रा टेनी (Ajay Mishra Teni) भी मौजूद थे.

ये भी पढ़ें- Air India को सरकार ने कहा 'TATA', आखिर घाटे में क्यों रहती है Aviation Industry

सीएम योगी ने दी ये नसीहत

मुख्यमंत्री ने कहा कि चुनाव में जाना है तो आपका हर एक कदम काफी अहम है. सरकार के 100 दिन के काम को घर-घर पहुंचाने और बूथ विजय अभियान को लेकर पार्टी के कार्यक्रमों को पूरी गंभीरता से लें.

सांसदों और विधायकों को किया गया अलर्ट

बैठक में मौजूद रहने वाले एक विधायक ने बताया कि लखीमपुर खीरी कांड के बाद जो माहौल बना है उस पर चर्चा की गई. बैठक में कई विधायकों और सांसदों ने अपनी राय रखी. सबका यही कहना था कि इस कांड के बाद तराई बेल्ट में स्थितियां बिगड़ रही हैं. समय रहते इसको नहीं संभाला गया तो पार्टी को बड़ा नुकसान उठाना पड़ सकता है. इसलिए सभी सांसदों और विधायकों को अपने अपने क्षेत्रों में अलर्ट रहने को कहा गया है. खासतौर से सिख बाहुल्य इलाकों में संगठन की तरफ से कई कार्यक्रम लगाए जाएंगे ताकि उनके गुस्से को किसी तरह शांत किया जा सके.

ये भी पढ़ें- 100 फीट की ऊंचाई से पार्किंग में खड़ी कार पर गिरा शख्स, उठकर बोला- ‘क्या हुआ है’

इस दौरान बैठक में विधायकों ने आवारा पशुओं की समस्या, किसान निधि सम्मान और राशन बांटने की तारीख बढ़ाए जाने पर जोर दिया है. संगठन मंत्री सुनील बंसल ने कहा कि 100 दिन के 100 काम जनता तक ले जाएं. आने वाले समय में सदस्यता और बढ़ाई जाए. इसके अलावा बूथ और मजबूत करने की चर्चा हुई.

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news