West Bengal: आज TMC में शामिल हो सकते हैं MLA तन्मय घोष, बीजेपी को बड़ा झटका
Advertisement
trendingNow1975721

West Bengal: आज TMC में शामिल हो सकते हैं MLA तन्मय घोष, बीजेपी को बड़ा झटका

Tanmoy Ghosh To Join TMC: तन्मय घोष पहले तृणमूल कांग्रेस में ही थे. बीजेपी के टिकट पर विधान सभा चुनाव लड़कर वो विधायक बने. तन्मय घोष ने चुनाव में टीएमसी की उम्मीदवार अर्चिता को हराया था.

फोटो में सबसे बाईं तरफ विधायक तन्मय घोष (फाइल फोटो) | साभार: ट्विटर.

कोलकाता: पश्चिम बंगाल (West Bengal) में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के विधायक तन्मय घोष (Tanmoy Ghosh) आज (सोमवार को) तृणमूल कांग्रेस (TMC) ज्वाइन कर सकते हैं. ये बीजेपी के लिए बड़ा झटका साबित हो सकता है.

  1. विधान सभा चुनाव में टीएमसी को मिली थी बंपर जीत
  2. इसी साल 6 मार्च को तन्मय घोष ने ज्वाइन की थी बीजेपी
  3. पहले टीएमसी यूथ टाउन प्रेसीडेंट थे तन्मय घोष

टीएमसी में होगी तन्मय घोष की वापसी

बता दें कि तन्मय घोष विधायक बनने से पहले बिष्णुपुर के टीएमसी यूथ टाउन प्रेसीडेंट और एडमिनिस्ट्रेटर थे. उन्होंने पश्चिम बंगाल विधान सभा चुनाव से पहले 6 मार्च, 2021 को बीजेपी ज्वाइन की थी. आज टीएमसी में तन्मय घोष की दोबारा वापसी हो सकती है.

ये भी पढ़ें- दो बहनों ने उधार के लिए दुकानदार से करवा दिया नाबालिग बेटियों का रेप, 50 Video बरामद

VIDEO

बिष्णुपुर विधान सभा सीट से MLA हैं तन्मय

जान लें कि तन्मय घोष ने बीजेपी के टिकट पर पश्चिम बंगाल की बिष्णुपुर विधान सभा सीट से चुनाव लड़ा था और टीएमसी की कैंडिडेट अर्चिता को हराया था. इस चुनाव में कांग्रेस के उम्मीदवार देबू चटर्जी तीसरे नंबर पर रहे थे.

गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल विधान सभा चुनाव के दौरान टीएमसी के कार्यकर्ताओं ने बीजेपी विधायक तन्मय घोष की गाड़ी पर हमला बोल दिया था और गाड़ी के शीशे तोड़ डाले थे.

ये भी पढ़ें- यहां भीड़ ने पादरी को घर में घुसकर पीटा, लगाए 'धर्म परिवर्तन रोको' के नारे

बता दें कि पश्चिम बंगाल विधान सभा चुनाव 2021 में टीएमसी की बंपर जीत हुई थी. टीएमसी ने 213 सीटें जीती थीं. वहीं बीजेपी ने 77 सीटों पर जीत हासिल की थी.

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news