BJP सांसद की मांग जंगलमहल को बनाया जाए अलग राज्य, पार्टी ने खुद को मांग से अलग किया
topStories1hindi925553

BJP सांसद की मांग जंगलमहल को बनाया जाए अलग राज्य, पार्टी ने खुद को मांग से अलग किया

BJP सांसद सौमित्र खान (Saumitra Khan) ने जंगलमहल को अलग राज्य बनाने की मांग की है. हालांकि बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा कि पार्टी इस विचार का समर्थन नहीं करती.

BJP सांसद की मांग जंगलमहल को बनाया जाए अलग राज्य, पार्टी ने खुद को मांग से अलग किया

कोलकाता: बीजेपी सांसद जॉन बारला (John Barla) द्वारा उत्तर बंगाल (North Bengal) के जिलों को मिलाकर अलग केंद्र शासित प्रदेश बनाने की मांग करने के कुछ दिनों बाद अब पार्टी के सहयोगी सौमित्र खान (Saumitra Khan) ने सोमवार को राज्य के जंगलमहल और आसपास के इलाकों के लिए इसी तरह की मांग की है.


लाइव टीवी

Trending news