BJP सांसद की मांग जंगलमहल को बनाया जाए अलग राज्य, पार्टी ने खुद को मांग से अलग किया
Advertisement

BJP सांसद की मांग जंगलमहल को बनाया जाए अलग राज्य, पार्टी ने खुद को मांग से अलग किया

BJP सांसद सौमित्र खान (Saumitra Khan) ने जंगलमहल को अलग राज्य बनाने की मांग की है. हालांकि बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा कि पार्टी इस विचार का समर्थन नहीं करती.

बीजेपी सांसद सौमित्र खान (फाइल फोटो).

कोलकाता: बीजेपी सांसद जॉन बारला (John Barla) द्वारा उत्तर बंगाल (North Bengal) के जिलों को मिलाकर अलग केंद्र शासित प्रदेश बनाने की मांग करने के कुछ दिनों बाद अब पार्टी के सहयोगी सौमित्र खान (Saumitra Khan) ने सोमवार को राज्य के जंगलमहल और आसपास के इलाकों के लिए इसी तरह की मांग की है.

'जंगलमहल इलाके का नहीं हुआ विकास'

बहरहाल, बरला की तरह खान की मांग को पार्टी के राज्य नेतृत्व ने मंजूरी नहीं दी, और स्पष्ट रूप से कहा कि वह बंगाल के विभाजन के पक्ष में नहीं हैं. वहीं बिष्णुपुर से लोक सभा सदस्य ने दावा किया कि वर्षों से जंगलमहल इलाके का विकास नहीं हुआ और स्थानीय लोगों की मांग तभी पूरी होगी. जब इलाके को बंगाल से अलग किया जाए और इसे राज्य का दर्जा दिया जाए.

ये भी पढ़ें:- जाल में फंस गई इंसान की शक्ल वाली मछली, पेट में गुदगुदी करने पर लगाती है 'ठहाके'

'मैं अपने क्षेत्र के लोगों के लिए ये मांग कर रहा हूं'

खान ने आगे कहा, ‘मेरा मानना है कि रोजगार और विकास की मांग को पूरा करने के लिए पुरुलिया, बांकुड़ा, झाड़ग्राम, बीरभूम के कुछ हिस्से तथा दो मेदिनीपुर जिलों और कुछ अन्य क्षेत्रों को मिलाकर जंगलमहल राज्य बनाया जाना चाहिए. जॉन बारला ने उत्तर बंगाल के लोगों की शिकायतों की आवाज उठाई है. मैं भी अपने क्षेत्र के लोगों के लिए यह मांग कर रहा हूं. उन्होंने कहा कि उनकी मांग में कुछ भी अलगाववाद जैसा नहीं है.'

ये भी पढ़ें:- मंगल को चंद्रमा तुला राशि में करेगा संचार, जानिए आप पर क्‍या पड़ेगा असर

BJP नहीं करती विचारों का समर्थन: दिलीप घोष

सौमित्र का मानना है कि, ‘यह भारत का हिस्सा होगा और क्षेत्र को केंद्र द्वारा वित्तीय पैकेज से इंकार नहीं किया जाएगा जैसा कि तृणमूल कांग्रेस के शासन में होता है.’ हालांकि खान के विचारों से खुद को अलग करते हुए भाजपा प्रवक्ता शौमिक भट्टाचार्य ने कहा कि पार्टी बंगाल के विभाजन की मांग का समर्थन नहीं करती है. भट्टाचार्य ने कहा, ‘राज्य की क्षेत्रीय अखंडता को अक्षुण्ण रखते हुए हम संपूर्ण और समग्र विकास का समर्थन करते हैं.’ उनसे सहमति जताते हुए भाजपा की राज्य इकाई के अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा, ‘पार्टी बारला और खान के विचारों का समर्थन नहीं करती है.’

ये भी पढ़ें:- बिजली को कहें Bye, अब आवाज से चार्ज होंगे स्मार्टफोन! जान लीजिए टेक्नोलॉजी

TMC का आरोप- विभाजन का मुद्दा उठा रही है BJP

खान की टिप्पणियों को पूरी तरह खारिज करते हुए TMC के प्रवक्ता कुणाल घोष ने कहा कि राज्य की जनता द्वारा भाजपा को खारिज किए जाने के बाद वह ‘विभाजन का मुद्दा उठा रही है, लेकिन उनकी योजना विफल होगी.’ टीएमसी सासंद सौगत रॉय ने जानना चाहा कि भाजपा बारला एवं खान को क्यों नहीं पार्टी से निकाल रही है. रॉय ने कहा, ‘अगर भाजपा अपने सांसदों के बयानों का समर्थन नहीं कर रही है, तो उन्हें निष्कासित क्यों नहीं कर रही है? पार्टी राज्य में अशांति फैलाने की योजना बना रही है.’

LIVE TV

 

Trending news