Vinesh Phogat: 'यह देश का बड़ा नुकसान, अपील करेंगे...' विनेश फोगाट मामले पर बोले बृजभूषण शरण के बेटे करण भूषण
Advertisement
trendingNow12372828

Vinesh Phogat: 'यह देश का बड़ा नुकसान, अपील करेंगे...' विनेश फोगाट मामले पर बोले बृजभूषण शरण के बेटे करण भूषण

Paris Olympics 2024 Wrestling: कुश्ती क्षेत्र में भारत की पदक उम्मीदों को बड़ा झटका देते हुए पहलवान विनेश फोगाट को आज 50 किलोग्राम महिला कुश्ती स्पर्धा से अयोग्य घोषित कर दिया गया. पेरिस ओलंपिक 2024 में गोल्ड मेडल मैच में विनेश फोगाट का मुकाबला अमेरिका की सारा एन हिल्डेब्रांट से होने वाला था. 

Vinesh Phogat: 'यह देश का बड़ा नुकसान, अपील करेंगे...' विनेश फोगाट मामले पर बोले बृजभूषण शरण के बेटे करण भूषण

BJP MP Karan Bhushan On Vinesh Phogat: पेरिस ओलंपिक 2024 में भारतीय पहलवान विनेश फोगाट को फाइनल मुकाबले से पहले से अयोग्य ठहराए जाने पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसद करण भूषण सिंह ने इसे देश के लिए बड़ा नुकसान बताया. विनेश फोगाट के निशाने पर रह चुके कुश्ती फेडरेशन के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के बेटे और रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के वाइस प्रेसिडेंट करण भूषण सिंह ने कहा, "यह देश के लिए क्षति है. फेडरेशन इसे ध्यान में रखेगा और देखेगा कि क्या किया जा सकता है."

प्रधानमंत्री मोदी ने विनेश को चैंपियंस के बीच चैंपियन करार दिया

पेरिस ओलंपिक में 50 किलोग्राम महिला कुश्ती फाइनल में विनेश फोगाट को अयोग्य ठहराए जाने से भारत को बड़ा झटका लगने के तुरंत बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनको सांत्वना दी. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में प्रधानमंत्री मोदी ने विनेश को चैंपियंस के बीच चैंपियन करार दिया. 

उन्होने लिखा, "विनेश, आप चैंपियनों में भी चैंपियन हैं! आप भारत का गौरव हैं और प्रत्येक भारतीय के लिए प्रेरणा हैं. आज का झटका दुखद है. काश मैं जिस निराशा का अनुभव कर रहा हूं उसे शब्दों में व्यक्त कर सकता. साथ ही, मैं जानता हूं कि आप लचीलेपन की प्रतीक हैं. चुनौतियों का डटकर मुकाबला करना हमेशा से आपका स्वभाव रहा है. हम सब आपके समर्थन में हैं.''

पीएम मोदी ने भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष पीटी उषा से की बात

सूत्रों के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष पीटी उषा से बात की और इस मुद्दे पर उनसे प्रत्यक्ष जानकारी मांगी कि विनेश फोगाट की इस हार के बाद भारत के पास क्या विकल्प हैं. पीएम मोदी ने आईओए अध्यक्ष से विनेश फोगाट के मामले में मदद के लिए सभी विकल्प तलाशने को कहा. सूत्रों ने कहा कि उन्होंने पीटी उषा से कहा कि अगर इससे विनेश को मदद मिलती है तो उनकी अयोग्यता के संबंध में कड़ा विरोध दर्ज कराएं.

ये भी पढ़ें - पेरिस में विनेश फोगाट के साथ क्या-क्या हुआ? खेल मंत्री मनसुख मांडविया ने संसद में बताया

अमेरिका की सारा एन हिल्डेब्रांट से होने वाला था विनेश का गोल्ड मेडल मैच

कुश्ती क्षेत्र में भारत की पदक उम्मीदों को बड़ा झटका देते हुए पहलवान विनेश फोगाट को आज 50 किलोग्राम महिला कुश्ती स्पर्धा से अयोग्य घोषित कर दिया गया. गोल्ड मेडल मैच में विनेश का मुकाबला अमेरिका की सारा एन हिल्डेब्रांट से होने वाला था. भारतीय ओलंपिक दल की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि विनेश फोगाट का वजन 50 किलोग्राम से थोड़ा ज्यादा था और उन्हें अयोग्य घोषित कर दिया गया.

ये भी पढ़ें - Vinesh Phogat: पल-पल बदला विनेश का वजन, सेमीफाइनल के दिन 100 ग्राम था कम, रात भर में ऐसे बदली कहानी

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news