कांग्रेस-JD(S) सरकार को गिराने के किसी अभियान में BJP शामिल नहीं : येदियुरप्पा
Advertisement
trendingNow1489975

कांग्रेस-JD(S) सरकार को गिराने के किसी अभियान में BJP शामिल नहीं : येदियुरप्पा

येदियुरप्पा ने कांग्रेस और जेडी(एस)में आंतरिक संघर्ष काबू से बाहर है... अपनी आंतरिक लड़ाई पर पर्दा डालने के लिए उन्हें बीजेपी पर दोष नहीं मढ़ना चाहिए.

येदियुरप्पा ने कहा कि हमने अपने सभी विधायकों को एक स्थान पर एकत्र कर पिछले-दो तीन दिनों में आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर चर्चा की.  (फाइल फोटो)

बेंगलुरु: कर्नाटक बीजेपी के अध्यक्ष बीएस येदियुरप्पा ने गुरुवार को कहा कि उनकी पार्टी का कोई भी सदस्य कांग्रेस-जदएस गठबंधन सरकार को गिराने के किसी अभियान में शामिल नहीं है. कर्नाटक में सत्तारूढ़ कांग्रेस-जेडी(एस) गठबंधन और बीजेपी के बीच जारी शक्ति संघर्ष में दोनों ही पक्ष एक दूसरे पर विधायकों की खरीद-फरोख्त का आरोप लगा रहे हैं. 

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा,'मुंबई में मौजूद गठबंधन के विधायकों से बीजेपी का कुछ लेना-देना नहीं है.' उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस और जेडी(एस) अपने समूह को एकजुट रखने में अपनी 'विफलता और अक्षमता' को छिपाने के लिए उन पर दोष मढ़ने का प्रयास कर रहे हैं. उन्होंने कहा, कांग्रेस-जेडी(एस) विधायकों को लुभाने या किसी तरह के ऑपरेशन में बीजेपी की ओर से कोई भी शामिल नहीं है. 

सभी विधायकों को इक्ट्ठा कर लोकसभा चुनाव पर चर्चा की
येदियुरप्पा ने कहा कि हमने अपने सभी विधायकों को एक स्थान पर एकत्र कर पिछले-दो तीन दिनों में आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर चर्चा की. आज सभी वापस आ रहे हैं. पत्रकारों से यहां बात करते हुए उन्होंने कांग्रेस नेताओं पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा कि वे संविधान की बात कर रहे हैं, लेकिन सभी जानते हैं कि 1960 से वे इससे कैसे खिलवाड़ करते रहे हैं. 

उन्होंने कहा कि मैं यह नहीं समझ पा रहा कि अगर हम अपने विधायकों को इकट्ठा करते हैं तो उन्हें क्यों डर लगता है. कांग्रेस और जेडी(एस)में आंतरिक संघर्ष काबू से बाहर है... अपनी आंतरिक लड़ाई पर पर्दा डालने के लिए उन्हें बीजेपी पर दोष नहीं मढ़ना चाहिए.

पिछले कुछ दिनों से अपने 104 विधायकों के साथ नई दिल्ली और गुरुग्राम में रह रहे येदियुरप्पा तुमकुरु जिले में स्थित सिद्धगंगा मठ के प्रमुख 111 वर्षीय शिवकुमार स्वामीजी के दर्शन करने के लिए शहर वापस आए. 

कांग्रेस-जेडी(एस) नेताओं द्वारा कुछ बीजेपी विधायकों के संपर्क में होने के दावे पर येदियुरप्पा ने कहा कि हम सब एकजुट हैं. उन्होंने कहा, 'आप (कांग्रेस-जदएस) कहते हैं कि पांच विधायक आपके संपर्क में हैं तो उन्हें बुलाइये. मैं भी देखूं.' अगर आपके विधायक मुंबई और दिल्ली चले गए तो इसमें हम क्या करें? यह आपका (कांग्रेस-जदएस) दायित्व है कि आप अपने विधायकों को अक्षुण्ण रखें. साथ ही उन्होंने कहा-कोई भी हमारे संपर्क में नहीं है...मैं आपको बता रहा हूं. 

विधानसभा में विपक्ष के नेता ने कांग्रेस-जेडी(एस) नेताओं द्वारा उनकी पार्टी के गुरुग्राम में अभियान को लेकर सवाल उठाने पर पलटवार किया. उन्होंने कहा, वो कौन होते हैं यह पूछने वाले कि हम कहां जा रहे हैं? आप हम पर दोष क्यों मढ़ रहे हैं, आप अपने विधायकों को एकजुट रखने का प्रयास करिए? कल उन्होंने (कांग्रेस) अपने विधायक दल की बैठक बुलाई है. इसमें कितने लोग आएंगे पता चल जाएगा. कल उनकी सच्चाई सामने आ जाएगी. 

'अनावश्यक रूप से बीजेपी पर दोषारोपण न करें'
येदियुरप्पा ने कहा कि यह समझे बिना कि आपके विधायक असंतुष्ट और खफा हैं, अनावश्यक रूप से बीजेपी पर दोषारोपण न करें. उन्होंने कहा कि एसएम कृष्णा के मुख्यमंत्रीतत्व काल में महाराष्ट्र के विधायकों को मैसुरू के एक रिसार्ट में रखा गया और हाल ही में गुजरात के विधायकों को बेंगलुरू के एक रिसार्ट में रखा गया. येदियुरप्पा ने सवाल उठाया कि तब कांग्रेस का लोकतंत्र कहां चला गया था? 

कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धरमैया पर निशाना साधते हुए येदियुरप्पा ने कहा कि चामुंडेश्वरी विधानसभा के लोगों द्वारा सबक सिखाये जाने के बाद भी उन्होंने कुछ नहीं सीखा. मई में हुए विधानसभा चुनाव में सिद्धरमैया चामुंडेश्वरी सीट से हार गए थे, हालांकि बादामी सीट पर उन्होंने जीत दर्ज की थी.

बीजेपी पर बरसते हुए और गठबंधन के विधायकों को लुभाने को 'शर्मनाक' करार देते हुए सिद्धरमैया ने बुधवार को कहा था कि येदियुरप्पा बूढ़े हो गए हैं, लेकिन उन्हें अक्ल नहीं आयी. येदियुरप्पा ने पूर्व प्रधानमंत्री देवेगौड़ा पर निशाना साधते हुए उन्हें " एक राजनीतिक अवसरवादी" करार दिया.  मुख्यमंत्री एचडी कुमार स्वामी पर बरसते हुए येदियुरप्पा ने कहा कि 156 तालुका सूखे की चपेट में हैं, लेकिन मु्ख्यमंत्री और उनके मंत्री प्रभावी रूप से काम नहीं कर रहे हैं.

(इनपुट - भाषा) 

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news