संगठन चौथे चरण में 1 दिसंबर से 15 दिसंबर के बीच प्रदेश अध्यक्ष और राष्ट्रीय परिषद सदस्यों का चुनाव होगा. इन चुनावों के बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव के लिए तारीख तय की जाएगी.
Trending Photos
नई दिल्लीः लोकसभा चुनाव 2019 में शानदार जीत के बाद अब बीजेपी अपने संगठन में नए सिरे से चुनाव करवाने की तैयारी में है. खबर है कि पार्टी संगठन में चुनाव प्रक्रिया 11 सितंबर से शुरू होने वाली है. ऐसा बताया जा रहा है कि सगंठन के चुनावों के पहले चरण में बूथ अध्यक्ष लेवल और यूथ समितियों के चुनाव होने है. यानि 11 सितंबर से 30 सितंबर तक बूथ अध्यक्ष और यूथ समितियों का चुनाव होगा. इसके बाद दूसरे चरण में बीजेपी मंडल अध्यक्ष के चुनाव होंगे. यह चरण 11 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक चलेगा.
जिला अध्यक्ष और प्रदेश परिषद के सदस्यों का चुनाव तीसरे चरण में 11 नवंबर से 30 नवंबर होगा.
बीजेपी के नेशनल इलेक्शन ऑफिसर राधा मोहन सिंह ने कहा, 'चौथे चरण में 1 दिसंबर से 15 दिसंबर के बीच प्रदेश अध्यक्ष और राष्ट्रीय परिषद सदस्यों का चुनाव होगा. इन चुनावों के बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव के लिए तारीख तय की जाएगी.'