बताया जा रहा है कि उनकी कार अनियंत्रित होकर कोलकाता के गोल्फ ग्रीन इलाके के पास एक दीवार से टकरा गई.
Trending Photos
कोलकाता: बीजेपी सांसद रूपा गांगुली के बेटे आकाश मुखर्जी को कोलकाता पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. बताया जा रहा है कि उनकी कार अनियंत्रित होकर कोलकाता के गोल्फ ग्रीन इलाके के पास एक दीवार से टकरा गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने आकाश मुखर्जी को पूछताछ के लिए अपने साथ जाधवपुर पुलिस स्टेशन ले गई है.
पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि आकाश शराब पीकर रात में गाड़ी तो नहीं चला रहे थे. हादसे में किसी के घायल या हताहत होने की सूचना नहीं है. पुलिस आकाश के मेडिकल रिपोर्ट का इंतजार कर रही है.
विस्तृत जानकारी का इंतजार है.