BJP प्रवक्ता संबित पात्रा कोरोना के लक्षणों के बाद अस्पताल में भर्ती
Advertisement

BJP प्रवक्ता संबित पात्रा कोरोना के लक्षणों के बाद अस्पताल में भर्ती

सूत्रों ने गुरुवार को बताया कि पात्रा को गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

BJP प्रवक्ता संबित पात्रा कोरोना के लक्षणों के बाद अस्पताल में भर्ती

नई दिल्‍ली: भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा को कोविड-19 के लक्षण सामने आने के बाद गुरुग्राम के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सूत्रों ने बताया कि पात्रा को सुबह 'गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनकी स्थिति स्थिर है.' भाजपा नेताओं और अन्य ने पार्टी के मुखर प्रवक्ता के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है.

पात्रा समाचार चैनलों पर सामने आने वाला भाजपा के एक प्रमुख चेहरा हैं. वह सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय रहते हैं और उन्होंने गुरुवार को भी कई ट्वीट किये. भाजपा के सूचना प्रौद्योगिकी प्रकोष्ठ के प्रमुख अमित मालवीय ने ट्वीट किया, 'मैंने अपने मित्र संबित से बात की है. वह बेहतर स्थिति में हैं.' 

भाजपा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी पात्रा के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की.

कांग्रेस नेता संजय झा ने ट्वीट किया, 'मैं अपने अच्छे मित्र संबित पात्रा के शीघ्र स्वस्थ होने और बहुत खुशियां तथा हमेशा अच्छे स्वास्थ्य की कामना करता हूं. ध्यान रखें, भाई, आप जल्द ही स्वस्थ होंगे.'

(इनपुट: एजेंसी भाषा)

Trending news