नई दिल्‍ली: कोरोना वायरस (Coronavius) महामारी ने देश की स्‍वास्‍थ्‍य और आर्थिक स्थिति को नहीं हिलाया है बल्कि सामाजिक स्थिति पर भी खासा असर डाला है. लोगों को मूलभूत चीजें नहीं मिल पा रही हैं. यहां तक कि अपने परिजनों के इलाज में सब कुछ गंवा चुके कई लोगों के पास अब उनका अंतिम संस्‍कार करने तक के पैसे नहीं बचे हैं. हालांकि सरकार और कई समाजसेवी संस्‍थाएं शवों के अंतिम संस्‍कार करने के लिए दिन-रात काम कर रही हैं. इसी बीच झारखंड सरकार (Jharkhand Government) ने गरीब लोगों को अपने परिजनों का अंतिम संस्‍कार करने के लिए मुफ्त में कफन (Shroud) उपलब्ध कराया है. इस मामले पर राजनीतिक बयानबाजियां शुरू हो गईं हैं. 


बीजेपी का तंज- सरकार मुफ्त में कफन बांट रही 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

झारखंड सरकार द्वारा गरीबों को मुफ्त में कफन उपलब्‍ध कराए जाने पर बीजेपी (BJP) नेता दीपक प्रकाश ने हेमंत सोरेन सरकार पर तंज कसा है. दीपक प्रकाश ने ट्वीट कर कहा है, 'अजीब विडंबना है कि जहां एक ओर केंद्र सरकार देशवासियों की जान बचाने के लिए युद्ध स्तर पर काम कर रही है, वहीं दूसरी ओर झारखंड की 'ठगबंधन' सरकार जनता को फ्री में कफन बांटने में जोर लगा रही है.'


 



यह भी पढ़ें: Corona Crisis Noida: इस अस्पताल ने दिखाया मानवीय चेहरा, बच्चों के लिए किया खास इंतजाम


झामुमो ने दी सफाई


बीजेपी नेता के इस तंज पर सत्ताधारी झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) ने जवाब दिया है. झामुमो के अधिकारिक ट्विटर हैंडल से किए गए ट्वीट में कहा गया, 'हेमंत सरकार निःशुल्क वैक्सीन भी दे रही है लेकिन घटिया राजनीति के कारण आपको सिर्फ कफन ही नजर आ रहा है.' पार्टी यहीं नहीं रुकी बल्कि उसने बीजेपी पर पलटवार करते हुए आगे कहा, 'वैसे आपके 'उत्तम' प्रदेश में मां गंगा में तैरते गरीब के शव, रेत में दबे गरीब के शव, कुत्तों-गिद्धों की ओर से नोचे जा रहे गरीबों के शव का नजारा ही शायद आपको पसंद है इसलिए किसी को मौत के बाद कफन नसीब होने देना आपको रास नहीं आ रहा. आपका बस चले तो कफन का कारोबार भी किसी उद्योगपति को बेच दें.' 


पार्टी ने बीजेपी नेताओं पर लगे आरोपों को याद दिलाते हुए कहा, 'वैसे आपके नेता कई राज्यों में नीचता की हद तक गिरकर कफन की चोरी करते हुए भी पकड़े गए हैं. आप लोगों के ने तो कारगिल में सैनिकों के ताबूत भी लूट लिए थे.'