Delhi: 5 राज्यों में विधान सभा चुनाव से पहले BJP का महामंथन, गृह मंत्री समेत कई नेता हुए शामिल
Advertisement
trendingNow1928896

Delhi: 5 राज्यों में विधान सभा चुनाव से पहले BJP का महामंथन, गृह मंत्री समेत कई नेता हुए शामिल

BJP Top Leaders Meeting: केंद्रीय मंत्रिपरिषद में विस्तार और फेरबदल की अटकलों के साथ उत्तर प्रदेश सहित पांच राज्यों में अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधान सभा चुनावों को लेकर पार्टी में पिछले कुछ समय से मंथन का दौर लगातार चल रहा है.

बीजेपी नेताओं की बैठक | फोटो साभार: ANI

नई दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah), रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh), भारतीय जनता पार्टी (BJP) के अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) सहित कई केंद्रीय मंत्रियों और वरिष्ठ नेताओं ने शनिवार को राजधानी दिल्ली (Delhi) में स्थित पार्टी के मुख्यालय में बैठक की.

  1. मीटिंग में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और राजनाथ सिंह हुए शामिल
  2. पीयूष गोयल और निर्मला सीतारमण भी बैठक में हुईं शामिल
  3. पीएम मोदी मंत्रियों के साथ कर चुके हैं बैठक

बीजेपी के शीर्ष नेता बैठक में हुए शामिल

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, इस बैठक में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, रेल मंत्री पीयूष गोयल, पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेंद्र प्रधान सहित कई अन्य मंत्री भी शामिल हुए. बैठक में पार्टी संगठन का कामकाज देख रहे कई पदाधिकारी भी मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें- खाने में नहीं था मटन तो मंडप से भागा दूल्हा, फिर उसी रात दूसरी लड़की से रचाई शादी

विधान सभा चुनावों से पहले बीजेपी में मंथन का दौर

जान लें कि केंद्रीय मंत्रिपरिषद में विस्तार और फेरबदल की अटकलों के साथ उत्तर प्रदेश सहित पांच राज्यों में अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधान सभा चुनावों को लेकर पार्टी में पिछले कुछ समय से मंथन का दौर लगातार चल रहा है.

टीकाकरण अभियान समेत कई मुद्दों पर चर्चा

गौरतलब है कि कोविड-19 के खिलाफ टीकाकरण अभियान सहित कुछ अन्य मुद्दों पर भी बीजेपी नेता समय-समय पर चर्चा करते रहे हैं.

ये भी पढ़ें- शख्स ने 370 महिलाओं को किया अश्लील वीडियो कॉल, बात करते वक्त उतार देता था सारे कपड़े

हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जेपी नड्डा के साथ मंत्रियों के अलग-अलग ग्रुप से विभिन्न विषयों पर चर्चा की थी. जेपी नड्डा ने भी संगठन स्तर पर महासचिवों, राष्ट्रीय उपाध्यक्षों और विभिन्न मोर्चों के साथ अलग-अलग बैठकें कीं.

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news