Trending Photos
नई दिल्ली: भाजपा अध्यक्ष जे.पी नड्डा (J. P. Nadda) ने चुनावी नतीजों के बाद विजय जुलूस निकालने पर बैन लगाने के चुनाव आयोग (Election Commission) के फैसले का स्वागत किया है. मद्रास हाई कोर्ट की फटकार के बाद हरकत में आए आयोग ने विधानसभा चुनावों के नतीजे घोषित होने के बाद विजय जुलूस या जश्न पर पूरी तरह से रोक लगा दी है. साथ ही आयोग ने कहा है कि नतीजों के बाद कोई भी प्रत्याशी सिर्फ दो लोगों के साथ ही अपनी जीत का सर्टिफिकेट लेने जा सकता है.
भाजपा अध्यक्ष ने चुनाव आयोग के फैसले का स्वागत करते हुए ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा, ‘मैं चुनावी जीत के जश्न समारोहों और जुलूसों पर प्रतिबंध लगाने के भारत के निर्वाचन आयोग के फैसले का स्वागत करता हूं’ मैंने भाजपा की सभी प्रदेश इकाइयों को इस फैसले का सख्ती से पालन करने का निर्देश दिया है. भाजपा के सभी कार्यकर्ता संकट की इस घड़ी में जरूरतमंदों की मदद करने के लिए जी-जान से जुटे हैं’.
भारतीय जनता पार्टी चुनाव आयोग द्वारा परिणामों के बाद विजय जुलूस पर प्रतिबंध के फ़ैसले का स्वागत करती है।मैंने भाजपा की सभी राज्य इकाइयों को इस निर्णय का पालन करने का निर्देश दिया है। हमारा हर कार्यकर्ता पूरी ऊर्ज़ा के साथ इस संकट की घड़ी में आम जन की सेवा में निरंतर लगा रहेगा।
— Jagat Prakash Nadda (@JPNadda) April 27, 2021
निर्वाचन आयोग ने कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए यह फैसला लिया है. गौरतलब है कि तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, केरल और असम के अलावा केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी में विधान सभा चुनाव हुए हैं. पश्चिम बंगाल में 29 मई को आखिरी चरण का मतदान होना है, जबकि अन्य सभी जगह चुनाव संपन्न हो चुके हैं और 2 मई को मतगणना होगी.