BJP ने विजयी जुलूस पर रोक के Election Commission के फैसले का किया स्वागत, Nadda ने प्रदेश इकाइयों को दिए निर्देश
भाजपा अध्यक्ष जे.पी नड्डा ने चुनाव आयोग के फैसले पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि मैं चुनावी जीत के जश्न समारोहों और जुलूसों पर प्रतिबंध लगाने के भारत के निर्वाचन आयोग के फैसले का स्वागत करता हूं. मैंने भाजपा की सभी प्रदेश इकाइयों को इस फैसले का सख्ती से पालन करने का निर्देश दिया है.
नई दिल्ली: भाजपा अध्यक्ष जे.पी नड्डा (J. P. Nadda) ने चुनावी नतीजों के बाद विजय जुलूस निकालने पर बैन लगाने के चुनाव आयोग (Election Commission) के फैसले का स्वागत किया है. मद्रास हाई कोर्ट की फटकार के बाद हरकत में आए आयोग ने विधानसभा चुनावों के नतीजे घोषित होने के बाद विजय जुलूस या जश्न पर पूरी तरह से रोक लगा दी है. साथ ही आयोग ने कहा है कि नतीजों के बाद कोई भी प्रत्याशी सिर्फ दो लोगों के साथ ही अपनी जीत का सर्टिफिकेट लेने जा सकता है.
‘जरूरतमंदों की मदद में जुटे कार्यकर्ता’
भाजपा अध्यक्ष ने चुनाव आयोग के फैसले का स्वागत करते हुए ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा, ‘मैं चुनावी जीत के जश्न समारोहों और जुलूसों पर प्रतिबंध लगाने के भारत के निर्वाचन आयोग के फैसले का स्वागत करता हूं’ मैंने भाजपा की सभी प्रदेश इकाइयों को इस फैसले का सख्ती से पालन करने का निर्देश दिया है. भाजपा के सभी कार्यकर्ता संकट की इस घड़ी में जरूरतमंदों की मदद करने के लिए जी-जान से जुटे हैं’.
2 मई को आएगा Election का Result
निर्वाचन आयोग ने कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए यह फैसला लिया है. गौरतलब है कि तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, केरल और असम के अलावा केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी में विधान सभा चुनाव हुए हैं. पश्चिम बंगाल में 29 मई को आखिरी चरण का मतदान होना है, जबकि अन्य सभी जगह चुनाव संपन्न हो चुके हैं और 2 मई को मतगणना होगी.