BJP का आरोप, दिल्ली सरकार ने स्कूलों के कमरे बनवाने में किया 200 करोड़ का घोटाला, ACB को सौंपी गई जांच
बीजेपी के प्रवक्ता हरीश खुराना और मीडिया रिलेशन डिपार्टमेंट के प्रमुख नीलकांत बक्शी ने 200 करोड़ रपए के घोटाले से जुड़ी एक शिकायत नई दिल्ली जिला के पुलिस उपायुक्त मधुर वर्मा को सौंपी है.
- बीजेपी ने दिल्ली सरकार पर लगाया 200 करोड़ के घोटाले का आरोप
- आरोप, स्कूल के कमरों के बनवाने में हुआ है 200 करोड़ का घोटाला
- एंटी करप्शन ब्रांच करेगी सरकार पर लगे घोटाले के आरोपों की जांच
Trending Photos
)
नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने दिल्ली सरकार के शिक्षा विभाग पर 200 करोड़ रुपए के घोटाले का आरोप लगाया है. इस बाबत बीजेपी के प्रवक्ता हरीश खुराना और मीडिया रिलेशन डिपार्टमेंट के प्रमुख नीलकांत बक्शी ने एक शिकायत नई दिल्ली जिला के पुलिस उपायुक्त मधुर वर्मा को सौंपी है. वहीं, मामले की गंभीरता को देखते हुए डीसीपी मधुर वर्मा ने इस मामले को एंटी करप्शन विभाग के स्थानांतरित कर दिया है.