मॉनसून सत्र के बाद बीजेपी ने बुलाई राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक, 18-19 अगस्त को लगेगा जमावड़ा
Advertisement

मॉनसून सत्र के बाद बीजेपी ने बुलाई राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक, 18-19 अगस्त को लगेगा जमावड़ा

भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारणी की पिछली बैठक पिछले वर्ष सितंबर में हुई थी

फाइल फोटो

नई दिल्ली : भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारणी की दो दिवसीय बैठक 18..19 अगस्त को आयोजित की जाएगी. यह बैठक ऐसे समय हो रही है जब इस साल के अंत में तीन राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं और अगले वर्ष लोकसभा चुनाव भी होगा.भाजपा के एक नेता ने बताया कि यह बैठक 18..19 अगस्त को निर्धारित की गई है.

भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारणी की पिछली बैठक पिछले वर्ष सितंबर में हुई थी. यह एक ऐसा मंच है जहां पार्टी अपना राष्ट्रीय राजनीतिक एजेंडा तय करती है. भाजपा के संविधान के अनुसार, राष्ट्रीय कार्यकारणी की बैठक प्रत्येक तीन महीने में होनी चाहिए .सूत्रों ने बताया कि बैठक में देरी हुई क्योंकि पार्टी अध्यक्ष अमित शाह दे शभर की यात्रा पर थे जो आगामी चुनाव से संबंधित संगठनात्मक विषयों से संबंधित है.

उल्लेखनीय है कि इस साल के अंत में मध्यप्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव होने हैं. मॉनसून सत्र के बाद बुलाए जा रही इस बैठक में कई फैसलों को हरी झंडी मिल सकती है. माना जा रहा है कि इस बैठक में राजस्थान और मध्यप्रदेश के लिए किसी खास रणनीति पर चर्चा हो सकती है. 

Trending news