डिब्रूगढ़ से बीजेपी सांसद रामेश्वर तेली को मिली कैबिनेट में जगह, राष्ट्रपति ने दिलाई पद की शपथ
Advertisement

डिब्रूगढ़ से बीजेपी सांसद रामेश्वर तेली को मिली कैबिनेट में जगह, राष्ट्रपति ने दिलाई पद की शपथ

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने राष्ट्रपति भवन में आयोजित समारोह के दौरान इन नेताओं को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई.

फोटो साभारः PTI

नई दिल्ली: रामेश्वर तेली ने गुरुवार को केंद्रीय मंत्री के रूप में शपथ ली. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने राष्ट्रपति भवन में आयोजित समारोह के दौरान इन नेताओं को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई. इससे पहले, राष्ट्रपति ने नरेंद्र मोदी को भारत के प्रधानमंत्री पद की शपथ दिलाई. इस बार मंत्रिमंडल में कुछ नए चेहरों को जगह दी गई है. इनमें असम के डिब्रूगढ़ से बीजेपी सांसद रामेश्वर तेली को मोदी मंत्रिमंडल में जगह मिली है. रामेश्वर तेली ने डिब्रूगढ़ लोकसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी पवन सिंह घटोवार को हराया था. तेली को 364566 वोटों के बड़े अंतर से जीत हासिल हुई थी.

रामेश्वर तेली डिब्रूगढ़ सीट पर 2014 से सांसद हैं. 2014 में उनकी जीत का अंतर 185347 वोट का था.

रामेश्वर तेली का राजनीतिक सफर
रामेश्वर तेली 2001-2006 और 2006-2011 तक असम की दुलियाजान सीट से विधायक रहे. 2011 के विधानसभा चुनावों में उन्हें करीब 3000 वोटों से हार का सामना करना पड़ा. 2014 में पार्टी ने उन्हें डिब्रूगढ़ सीट से लोकसभा की टिकट दिया और वह पार्टी की उम्मीदों पर एकदम खरे उतरे.

Trending news