J&K: बांदीपोरा में टैक्सी स्टैंड पर धमाका, 6 लोग घायल; मचा हड़कंप
Advertisement
trendingNow11015025

J&K: बांदीपोरा में टैक्सी स्टैंड पर धमाका, 6 लोग घायल; मचा हड़कंप

Bandipora Blast: जम्मू-कश्मीर में बांदीपोरा के सुंबल इलाके में टैक्सी स्टैंड पर धमाका हुआ है. इस ब्लास्ट में 6 नागरिक घायल हो गए हैं. घायलों को हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया है.

बांदीपोरा में ब्लास्ट.

बांदीपोरा: जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के बांदीपोरा (Bandipora) में टैक्सी स्टैंड (Taxi Stand) पर ब्लास्ट (Blast) हुआ है, जिसमें 6 लोग घायल हो गए हैं. जिसके बाद आनन-फानन में घायलों को अस्पताल में भर्ती किया गया है. सुरक्षाबलों ने इलाके में सर्च ऑपरेशन (Search Operation) शुरू कर दिया है.

  1. अस्पताल में घायलों का इलाज जारी
  2. सुरक्षाबलों ने इलाके को खाली करवाया
  3. आतंकियों की तलाश कर रहे सुरक्षाबल

टैक्सी स्टैंड पर हुआ ब्लास्ट

बता दें कि ये धमाका बांदीपोरा के सुंबल इलाके में टैक्सी स्टैंड पर हुआ है. जिसमें नानीनारा के मोहम्मद अल्ताफ, साफापोरा के फैसला फैयाज, मर्कुंदल के मुश्ताक अहमद, तस्लीमा बानो और हमीद, अशाम के फैयाज घायल हो गए हैं. सभी का हॉस्पिटल में इलाज जारी है.

ये भी पढ़ें- नवाब मलिक ने शेयर किया NCB के सीक्रेट अफसर का लेटर, समीर वानखेड़े पर लगाए 26 नए आरोप

घायलों को अस्पताल में किया गया एडमिट

पुलिस अधिकारी ने कहा कि बांदीपोरा के टैक्सी स्टैंड पर हुआ ब्लास्ट कम तीव्रता का धमाका था. अभी तक धमाके की जिम्मेदारी किसी ने नहीं ली है. दोषियों की तलाश की जा रही है. तीन घायलों को कम्युनिटी हेल्थ सेंटर में एडमिट किया गया है, वहीं तीन लोगों को जेवीसी श्रीनगर में रेफर किया गया है. सभी घायलों की हालत स्थिर है.

सुरक्षाबलों का ऑपरेशन जारी

जान लें कि पिछले 15 दिन से जम्मू-कश्मीर के पुंछ में भी सुरक्षाबलों का ऑपरेशन जारी है. सोमवार को भी आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई थी. दोनों तरफ से जमकर फायरिंग हुई थी. सुरक्षाबलों को स्पेशल इनपुट मिला था कि मेंढर इलाके में आतंकी छिपे हुए थे.

ये भी पढ़ें- 50 एयर होस्टेस ने बीच चौराहे पर उतार दिए कपड़े, शर्म से पानी-पानी हो गए लोग

गौरतलब है कि कश्मीर घाटी में शांति और लगातार हो रहे विकास से आतंकवादी बौखलाए हुए हैं इसीलिए वो आतंकी घटनाओं को अंजाम देने की कोशिश कर रहे हैं. जिससे घाटी में दहशत का माहौल फिर से कायम कर सकें. लेकिन सुरक्षाबलों को होते हुए ये मुमकिन नहीं है.

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news