इंदौर: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के इंदौर जिले में करीब 7,000 की आबादी वाले ढाबली गांव में कोरोना वायरस (Coronavirus) की रोकथाम के लिए ग्रामीणों ने अपने स्तर पर कड़ी नाकाबंदी कर रखी है. इस गांव में बाहरी लोगों के प्रवेश पर सख्त पाबंदी है. सख्ती का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि राज्य सरकार के एक मंत्री और जिलाधिकारी तक ने अपने दौरे में इस गांव के भीतर प्रवेश नहीं किया और ग्रामीणों की जागरूकता का सम्मान करते हुए वापस लौट गए.


स्थिति का जायजा लेने पहुंचे थे मंत्री और DM


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जिला मुख्यालय से करीब 15 किलोमीटर दूर ढाबली गांव में रविवार को सामने आई इस घटना की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हैं. इनमें राज्य के जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट और जिलाधिकारी मनीष सिंह गांव के प्रवेश द्वार पर लगे बैरिकेड के दूसरी ओर खड़े होकर ग्रामीणों से चर्चा करते नजर आ रहे हैं. अधिकारियों ने बताया कि मंत्री और जिलाधिकारी जनता कर्फ्यू (Janta Curfew) के दौरान महामारी की स्थिति का जायजा लेने ग्रामीण क्षेत्रों के दौरे पर गए थे, लेकिन ढाबली गांव में कोरोमना वायरस (Coronavirus) से बचाव के लिए ग्रामीणों की जागरूकता को देखते हुए उन्होंने बैरिकेड हटवाकर गांव में प्रवेश करना उचित नहीं समझा और वे बैरिकेड पर तैनात ग्रामीणों से चर्चा कर लौट गए.


गांव के युवा बैरिकेड पर देते हैं ड्यूटी


ढाबली गांव के सरपंच महेश परिहार ने कहा, 'कोरोना वायरस संक्रमण के चलते गांव के दो-तीन लोगों की मौत के बाद हमने बाहरी लोगों के प्रवेश पर सख्ती करने के लिए बैरिकेड लगा दिया है. गांव के युवा इस बैरिकेड पर बारी-बारी तैनात होते हैं, वे गांव में घुसने वाले बाहरी लोगों से उनके आने का कारण पूछते हैं.' सरपंच ने कहा, 'हम नाकाबंदी के जरिये अपने गांव को कोरोना वायरस के प्रकोप से बचाना चाहते हैं.'


 




शिवराज सिंह चौहान ने की तारीफ


इस बीच, प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने महामारी से बचाव की जागरूकता के लिए ढाबली के ग्रामवासियों की तारीफ की है. उन्होंने सोमवार को ट्वीट कर कहा, 'मैं ढाबली के लोगों के साथ ही उन समस्त ग्रामवासियों एवं नगरवासियों का अभिनंदन करता हूं, जो संकल्पित भाव से Covid-19 के विरुद्ध लड़ रहे हैं.' 
 




इंदौर सूबे में सबसे ज्यादा प्रभावित
गौरतलब है कि इंदौर, सूबे में कोविड-19 से सबसे ज्यादा प्रभावित जिला है. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक करीब 35 लाख की आबादी वाले जिले में 24 मार्च 2020 से लेकर अब तक महामारी के कुल 1,28,459 मरीज मिले हैं. इनमें से 1,212 लोगों की इलाज के दौरान मौत हो चुकी है.


LIVE TV