अहमदाबाद: गुजरात (Gujarat) के अहमदाबाद में एक ही परिवार के 4 लोगों की हत्या का मामला सामने आया है. पुलिस को आशंका है कि घरेलू झगड़े में इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया होगा. फिलहाल पुलिस ने शक के आधार पर परिवार के ही एक सदस्य की तलाश शुरू कर दी है.  


पड़ोसियों ने दी सूचना


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जानकारी के मुताबिक, शहर के ओढव इलाके की दिव्यप्रभा सोसायटी में एक घर से दुर्गंध आ रही थी. स्थानीय नागरिकों ने इस मामले की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने घर का ताला तोड़कर देखा तो मकान के अलग अलग कमरों में चार शव दिखाई दिए.  शुरुआती जांच में पता चला है कि करीब 3 से 4 दिन पहले इन सभी की हत्या की गई होगी. 


CCTV की मदद से पड़ताल जारी


इस मामले में पुलिस ने आशंका जताई है कि घर में लड़ाई-झगड़ा होने के बाद मुखिया विनोद मराठी ही अपनी पत्नी सोनल मराठी, बेटी प्रगति, बेटे गणेश और सास सुभद्रा का कत्ल कर भाग गया है. दरअसल, विनोद मराठी मौके से फरार है इसलिए उसी पर पुलिस का संदेह पुख्ता हो रहा है. पुलिस की टीमों ने संदिग्ध को पकड़ने के लिए सर्चिंग शुरू कर दी है. फिलहाल पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है और पंचनामा बनाकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है.


ये भी पढ़ें- Delhi: रोहिणी में सीवर लाइन में फंसे थे चार लोग, 3 को निकाला गया; रेस्‍क्‍यू ऑपरेशन जारी


अहमदाबाद के जेसीपी गौतम परमार ने बताया कि मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. संदिग्ध आरोपी विनोद को पकड़ने के लिए टीमें लगा दी गई हैं. जल्द ही पुलिस इस मामले का खुलासा कर देगी. 



LIVE TV