इंफाल में दो बम विस्फोट, असम राइफल्स के तीन जवानों सहित चार लोग घायल
Advertisement
trendingNow1497044

इंफाल में दो बम विस्फोट, असम राइफल्स के तीन जवानों सहित चार लोग घायल

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि ऐसा मालूम होता है कि दोनों विस्फोट प्रतिबंधित उग्रवादी समूह ने किए हैं. 

विस्फोट इंफाल पोलोग्राउंड के पास शाम छह बजकर बीस मिनट पर हुआ. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

इंफाल: प्रांतीय राजधानी इंफाल के बीचोबीच भीड़-भाड़ वाले इलाके में कुछ ही मिनट के अंतर पर हुए दो बम विस्फोटों में गुरुवार को असम राइफल्स के तीन जवानों सहित कम से कम चार लोग घायल हो गए.

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि ऐसा मालूम होता है कि दोनों विस्फोट प्रतिबंधित उग्रवादी समूह ने किए हैं. अधिकारी ने कहा, ‘‘विस्फोट इंफाल पोलोग्राउंड के पास शाम छह बजकर बीस मिनट पर हुआ. इसके आसपास के इलाके में अफरा-तफरी मच गई. घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सभी की हालत स्थिर बताई जा रही है.’’ 

उन्होंने बताया कि हमले के बाद सुरक्षा बलों ने जामातलाशी और सत्यापन तेज कर दिया है.सूचना एवं जन संपर्क विभाग की ओर से जारी बयान के अनुसार, मुख्यमंत्री एन बिरेन सिंह ने घायलों से अस्पताल में भेंट की और दोषियों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई की बात कही.

घटना की निंदा करते हुए मुख्यमंत्री ने पुलिस से अर्द्धसैनिकों बलों के साथ मिलकर काम करने को कहा, ताकि भविष्य में ऐसे हमलों से बचा जा सके. (इनपुट IANS से भी)

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news