ट्विटर पर फिर ट्रेंड हो रहा #boycotttanishq, जानें इस बार क्या है विवाद
ट्विटर पर आज सुबह से हैशटैग #boycotttanishq ट्रेंड हो रहा है. बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव और चिकमंगलूर से विधायक सीटी रवि ने तनिष्क के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा, `हिंदुओं को दिवाली कैसे सेलिब्रेट करना है, ये कोई क्यों सिखा रहा है?
नई दिल्ली: मशहूर ज्वैलरी ब्रांड तनिष्क एक बार फिर से विवादों के घेरे में है. कुछ समय पहले तनिष्क अपने विज्ञापन को लेकर विवाद का सामना कर रहा था, जिसमें धार्मिक भावनाओं से छेड़छाड़ का आरोप लगा था, तो इस बार नए विज्ञापन को लेकर फिर से विवाद खड़ा हो गया है.
टॉप ट्विटर ट्रेंड में शामिल #boycotttanishq
ट्विटर पर आज सुबह से हैशटैग #boycotttanishq ट्रेंड हो रहा है. बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव और चिकमंगलूर से विधायक सीटी रवि ने तनिष्क के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा, 'हिंदुओं को दिवाली कैसे सेलिब्रेट करना है, ये कोई क्यों सिखा रहा है? कंपनियां अपने सामान को बेचने से मतलब रखें, ये न सिखाएं कि पटाखे जलाएं या नहीं. हम दीये जलाएंगे, मिठाइयां बांटेंगे और ग्रीन पटाखे चलाएंगे. हमारे साथ जुड़ें और फिर समझें कि एकत्वम् किसे कहते हैं.'
हजारों लोग कर रहे ट्वीट
उनके इस ट्वीट के बाद लोगों ने #boycotttanishq हैशटैग के साथ अपनी बात रखनी शुरू कर दी. देखिए कुछ ट्वीट्स.
खबर लिखे जाने तक हजारों लोग #boycotttanishq हैशटैग के साथ ट्वीट कर चुके हैं और ये लगातार ट्रेंड कर रहा है.
ये है तनिष्क का नया ऐड
VIDEO