ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के सचिव जफरयाब जीलानी (Zafaryab Jilani) को गुरुवार को ब्रेन हेमरेज (Brain Haemorrhage) हो गया. वे बाबरी मस्जिद मामले में मुस्लिम पक्ष की ओर से पक्षकार थे.
Trending Photos
लखनऊ: ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के सचिव जफरयाब जीलानी (Zafaryab Jilani) को गुरुवार को ब्रेन हेमरेज (Brain Haemorrhage) हो गया. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
जीलानी (Zafaryab Jilani) के पुत्र नजम जफरयाब ने बताया कि गुरुवार शाम करीब साढ़े चार बजे उनके पिता दफ्तर से निकल रहे थे. उसी बीच बारिश के कारण फिसलन होने से वह गिर गए और सिर में चोट आने से वह बेहोश हो गए.
उन्होंने बताया कि प्रारंभिक इलाज के दौरान डॉक्टरों ने बताया है कि उनके पिता को ब्रेन हेमरेज हुआ है. नजम के अनुसार उनके पिता को लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है. समाचार लिखे जाने तक उन्हें होश नहीं आया था.
ये भी पढ़ें- अयोध्या केस: 31वें दिन की सुनवाई आज; जफरयाब जिलानी की ओर से जारी रहेगी बहस
बताते चलें कि जफरयाब जीलानी (Zafaryab Jilani) ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (All India Muslim Personal Law Board) के सचिव होने के साथ ही उत्तर प्रदेश के पूर्व अपर महाधिवक्ता भी थे. मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की ओर से उन्होंने ही हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में बाबरी मस्जिद के लिए कानूनी लड़ाई लड़ी थी.
जब वे सुप्रीम कोर्ट में केस हार गए थे उन्होंने सुन्नी वक्फ बोर्ड से 5 एकड़ जमीन न लेने को कहा था.