Indrayani river Pune Bridge collapses: महाराष्ट्र के पुणे जिले में नदी का बहाव देखने के लिए जमा हुए लोगों में से करीब 20 लोग बह गए. हादसे की जांच के आदेश दे दिए गए हैं. बड़ा हादसा होने के बाद महाराष्ट्र सरकार के मंत्री घटनास्थल पर रवाना हुए हैं.
Trending Photos
Bridge Collapse in Pune: पुणे के तालेगांव में बड़ा हादसा हुआ है. इंद्रायणी नदी पर बना पुल टूटने से बड़ा हादसा हो गया. इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई और 20 से ज्यादा लोगों के नदी के तेज पानी में बह गए. खबर पता लगते ही हड़कंप मच गया. हादसे को लेकर जिला कलेक्टर का बयान आया है. बताया जा रहा है कि हादसे का शिकार हुए लोग नदी में पानी का बहाव देखने के लिए गए थे और उसी दौरान पुल टूटने से ये हादसा हो गया.
प्रशासन का बयान
इंद्रायणी नदी पर पुल ढहने की घटना के मामले को लेकर पुणे के जिला कलेक्टर जितेंद्र डूडी ने कहा, 'हमने 4 शव बरामद किए हैं. बचाव अभियान में 250 लोग काम कर रहे हैं. उनका रिस्पांस टाइम काफी अच्छा था, जिसकी वजह से ज़्यादा से ज़्यादा लोगों को तुरंत बचाया जा सका. हम तब तक ऑपरेशन जारी रखेंगे जब तक हम पूरे इलाके को कवर नहीं कर लेते और यह सुनिश्चित नहीं कर लेते कि कहीं कोई शव या व्यक्ति फंसा हुआ नहीं है.'
#WATCH | Bridge collapse incident on the Indrayani River | Pune | District Collector Jitendra Dudi says, "We have recovered 4 dead bodies. 250 people are working in the rescue operation. Their response time was quite good due to which maximum people could be saved immediately...… pic.twitter.com/kjvfe4ZwcM
— ANI (@ANI) June 15, 2025
मामले की जांच के आदेश
इस हादसे की वजह पुल का कमजोर होना बताया जा रहा है. NDRF की टीमें मौके पर रवाना की गईं. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी हादसे पर दुख जताते हुए पीड़ित परिजनों को सांत्वना दी है. सीएम फडणवीस ने कहा, 'मौके पर रेस्क्यू जारी है'. पुल बीते कुछ दिनों से बंद था. लोग बढ़ते पानी को देखने पहुंचे थे और हादसा हो गया. रेस्क्यू टीम ने 6 लोगों को बचाया है. हादसे की जगह पर पुलिस प्रशासन की टीमें तैनात की गईं.
#BreakingNews: पुणे में इंद्रायणी नदी पर बना पुल गिरा, 25-30 लोगों के बहने की आशंका..रेस्क्यू ऑपरेशन जारी#Rajpath #Maharashtra #Pune #BridgeCollapse | @theanupamajha pic.twitter.com/ozAuMX9B26
— Zee News (@ZeeNews) June 15, 2025
भारी बारिश से उफान पर थी नदी
पुल कुछ समय से वाहनों के लिए बंद था. लेकिन पैदल लोग इस पर आ जा रहे थे. रविवार को पुल पर दबाव बढ़ा तो इतना बड़ा हादसा हो गया. MP श्रीरंग बारणे ने भी हादसे पर दुख जताते हुए राहत और बचाव का काम तेजी से चलने की बात कही है. 20 से 25 लोगों के बहने की खबर है.