पठानकोट के बामियाल में बीएसएफ ने पाक घुसपैठिये को मार गिराया
Advertisement

पठानकोट के बामियाल में बीएसएफ ने पाक घुसपैठिये को मार गिराया

बीएसएफ ने मंगलवार को यहां बामियाल सेक्टर में भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा पर एक पाकिस्तानी घुसपैठिये को मार गिराया। इसी इलाके से आतंकवादियों ने पिछले साल वायु सेना के एक ठिकाने पर हमला करने के लिए घुसपैठ की थी।

पठानकोट (पंजाब) : बीएसएफ ने मंगलवार को यहां बामियाल सेक्टर में भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा पर एक पाकिस्तानी घुसपैठिये को मार गिराया। इसी इलाके से आतंकवादियों ने पिछले साल वायु सेना के एक ठिकाने पर हमला करने के लिए घुसपैठ की थी।

अधिकारियों ने बताया कि सीमा सुरक्षा बल निगरानी चौकी ने सुबह सवा आठ बजे के करीब अंतरराष्ट्रीय सीमा घेरे से तकरीबन 50 मीटर की दूरी पर एक घुसपैठिये की संदिग्ध गतिविधियों का पता लगाया।

उन्होंने कहा कि सैनिकों ने घुसपैठिये को चुनौती दी लेकिन कोई जवाब न पाकर उन्होंने गोलीबारी की, जिसमें उनकी घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई।

उन्होंने बताया कि 21 वर्षीय व्यक्ति का शव कुछ समय बाद बीएसएफ ने हासिल किया। उसके पास कोई सामान, हथियार या आईडी कार्ड नहीं था और मृत व्यक्ति ने पठानी सूट पहन रखा था।

बीएसएफ महानिरीक्षक (पंजाब सीमांत) मुकुल गोयल ने कहा, ‘हमने स्थानीय पुलिस को शव सौंपा है।’ अधिकारियों ने कहा कि बीएसएफ ने पाक रेंजर्स के अपने समकक्षों के साथ फ्लैग बैठक भी की, लेकिन उन्होंने शव को स्वीकार करने से मना कर दिया। उन्होंने कहा कि वह व्यक्ति उनके देश का नहीं है।

घटना पठानकोट के बामियाल क्षेत्र में बीएसएफ की सिंबल सीमा चौकी पर हुई।

पिछले साल जनवरी में सीमा पार से आतंकवादियों ने सेक्टर में घुसपैठ की थी और भारतीय वायु सेना (आईएएफ) के रणनीतिक ठिकाने पर दुस्साहसिक हमला किया था।

Trending news