जम्मू में इंटरनेशनल बॉर्डर पर BSF और पाकिस्तान रेंजर्स के बीच हुई फ्लैग मीटिंग
Advertisement

जम्मू में इंटरनेशनल बॉर्डर पर BSF और पाकिस्तान रेंजर्स के बीच हुई फ्लैग मीटिंग

अधिकारी ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच रविवार को भी बैठक हुई थी. उन्होंने बताया कि सोमवार की बैठक पाकिस्तान के अनुरोध पर रामगढ़ अग्रिम क्षेत्र में दोपहर साढ़े 12 बजे से एक बजे तक हुई.

(प्रतीकात्मक फोटो)

जम्मू : सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और पाकिस्तान रेंजर्स के बीच सोमवार को यहां अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगे क्षेत्र में एक कमांडेंट स्तर की फ्लैग मीटिंग हुई जिसमें अंतरराष्ट्रीय सीमा पर गोलीबारी सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई. यह जानकारी बीएसएफ के एक अधिकारी ने दी.

अधिकारी ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच रविवार को भी बैठक हुई थी. उन्होंने बताया कि सोमवार की बैठक पाकिस्तान के अनुरोध पर रामगढ़ अग्रिम क्षेत्र में दोपहर साढ़े 12 बजे से एक बजे तक हुई.

अधिकारी ने बताया कि भारत की ओर से बीएसएफ कमांडेंट एम के यादव इसमें शामिल हुए जबकि विंग कमांडर मेहरान ने पाकिस्तान रेंजर्स प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व किया. उन्होंने कहा, ‘बैठक के दौरान दोनों देशों के सीमा रक्षा बल के कमांडरों ने अन्य चीजों के साथ विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की जिसमें अंतरराष्ट्रीय सीमा पर गोलीबारी, सीमांत क्षेत्रों में संदिग्धों की मौजूदगी और सीमा प्रबंधन से जुड़े अन्य नियमित मुद्दे शामिल थे.’  

उन्होंने बताया कि ऐसी ही एक बैठक रविवार को माढ़ गजांसू में इन्हीं मुद्दों पर हुई थी. भारतीय और पाकिस्तानी सेनाओं ने संघर्षविराम का पालन करने को लेकर जम्मू कश्मीर के पुंछ सेक्टर में सीमांत क्षेत्र में गत शुक्रवार को एक ब्रिगेड कमांडर स्तर की बैठक की थी.

(इनपुट - भाषा)

Trending news