BSP प्रमुख मायावती ने Twitter पर बदला अपना नाम, जानिए अब किस नाम से है अकाउंट
trendingNow1498645

BSP प्रमुख मायावती ने Twitter पर बदला अपना नाम, जानिए अब किस नाम से है अकाउंट

 मायावती के ट्विटर पर अभी करीब 83 हजार फॉलोअर्स है. वह 22 जनवरी को ट्विटर पर सक्रिय हुई थी. 

नई दिल्ली: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रमुख मायावती ने ट्विटर पर अपने अकाउंट का नाम ‘सुश्री मायावती’ से बदलकर केवल ‘मायावती’ कर लिया है. मायावती ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘मेरा ट्विटर अकाउंट ‘सुश्री मायावती’ था, जो अब ‘मायावती’ हो गया है. धन्यवाद.’’ मायावती के ट्विटर पर अभी करीब 83 हजार फॉलोअर्स है. वह 22 जनवरी को ट्विटर पर सक्रिय हुई थी.

लोकसभा चुनाव ठीक पहले बसपा सुप्रीमो मायावती ने पहले सोशल मीडिया पर एंट्री ली है. मायावती ने बुधवार (06 फरवरी) को ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी थी. ट्वीटर पर एक प्रेस रिलीज भी जारी की गई थी. 22 जनवरी को मायावती ने पहली बार ट्वीट कर ट्वीटर पर आने की बात बताई थी. उनका पहले ट्विटर अकाउंट @SushriMayawati था जो अब बदलकर @Mayawati हो गया है.

ट्विटर पर मायावती ने ट्वीट किया था, 'नमस्कार भाइयों और बहनों. आदर के साथ मैं ट्विटर परिवार में अपना परिचय दे रही हूं. इसकी शुरुआत करते हुए उद्घाटन कर रही हूं. मेरे आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर मेरे सभी भावी विचार-विमर्श, टिप्पणियों और अपडेट होंगे. हार्दिक शुभकामनाओं सहित. धन्यवाद.' 

Trending news